कोरोना ने रोकी देश की रफ्तार, दिल्ली में कॉलेज, सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद, पीएम मोदी ने लगाई मंत्रियों के विदेश जाने पर रोक
कोरोना वायरस (COVID-19) पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। भारत में रोज एक-एक कर बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 73 पहुंच गई है। केंद्र सरकार इसे लेकर अधिक सतर्क होकर फैसले ले रही है। एयरपोर्ट्स पर स्क्रीनिंग की जा रही है, विदेश से आने वाले नागरिकों के वीजा पर पाबंदी लगा दी गई है और अब दिल्ली में 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है।
पीएम मोदी ने भी देशवासियों को आश्वासन देते हुए ट्वीट किया कि घबराएं नहीं, देश इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साथ ही पीएम मोदी ने अपने सभी केंद्रीय मंत्रियों के विदेश जाने पर रोक लगा दी है। साथ ही पीएम ने आम लोगों से कहा कि अगर जरूरी ना हो तो विदेशी यात्राओं से बचें।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा,
'घबराहट को ना कहें और सावधानियों को हां। आने वाले दिनों में केंद्रीय सरकार के कोई भी मंत्री विदेश यात्रा नहीं करेंगे। मैं देशवासियों से भी अपील करता हूं कि गैर-जरूरी विदेशी यात्राओं से परहेज करें। हम एक जगह पर बड़ी मात्रा में इकठ्ठे ना होकर इस वायरस को फैलने की चेन को तोड़ सकते हैं।'
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा,
'सरकार इस वायरस की स्थिति को लेकर पूरी तरह से सजग है। सभी की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इनमें वीजा को सस्पेंड करने से लेकर स्वास्थ्य संबंधी कैपिसिटी को बढ़ाने जैसे कदम शामिल हैं।'
गुरुवार को ही हरियाणा की खट्टर सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है। अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी इस वायरस को महामारी घोषित करते हुए दिल्ली के सिनेमा हॉल्स, स्कूल, कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है। इससे पहले केवल प्राइमरी स्कूलों को ही 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया था।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा,
'दिल्ली के सभी सिनेमा हॉल्स 31 मार्च तक बंद रहेंगे। जिन स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षाएं नहीं हो रही हैं, उन्हें भी 31 मार्च तक बंद रखा जाएगा।'
भारत में यह वायरस हर क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है। फिर वह खेल हो, अर्थव्यवस्था हो या फिर पर्यटन। अगर अर्थव्यवस्था की बात करें तो इस वायरस के डर से गुरुवार को सेंसेक्स 2919 पॉइंट गिर गया। वहीं निफ्टी 868 पॉइंट्स गिरा।
खेल की बात करें तो कोरोना आईपीएल पर भी असर डाल रहा है। आशंका है कि वायरस के कारण आईपीएल को थोड़ा आगे खिसका दिया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि इस बार आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम खाली ही रहने की उम्मीद है।
मालूम हो, चीन से फैलना शुरू हुए इस खतरनाक वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। दुनियाभर में अभी तक इस वायरस की चपेट में एक लाख से अधिक लोग हैं और 4.5 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है।
चीन के बाद यह वायरस इटली और ईरान में सबसे तेजी से फैला है। इस वायरस के कारण ईरान में 75 नई मौतों की बात सामने आई है। फिलहाल ईरान में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 429 हो गई है।