PNB समेत इन बैंकों में FD पर ब्याज बढ़ा, चेक कर लें नई दरें
कुछ बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. यह बढ़ोतरी 0.50 प्रतिशत तक की है.
देश के कुछ बैंकों ने ग्राहकों को नई साल का तोहफा दिया है. यह तोहफा है फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर बढ़े हुए ब्याज का. जी हां, नव वर्ष की शुरुआत के साथ ही देश के कुछ बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. यह बढ़ोतरी 0.50 प्रतिशत तक की है. इन बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक (PNB), HDFC बैंक, यस बैंक, ICICI बैंक शामिल हैं. आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल में...
पंजाब नेशनल बैंक
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab Nantional Bank) ने विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड्स वाली सावधि जमाओं (एफडी) पर ब्याज दरों में आधा प्रतिशत की वृद्धि की है. दो करोड़ रुपये से कम की एक साल से लेकर तीन साल की सावधि जमा पर अब 6.75 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा. अभी तक यह दर 6.25 प्रतिशत सालाना थी. नई दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू हो गई हैं. वरिष्ठ नागरिकों को दो करोड़ रुपये से कम की जमा पर 0.5 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा. इसके साथ ही पीएनबी उत्तम योजना के तहत ब्याज दर को 6.30 से बढ़ाकर 6.80 प्रतिशत किया गया है. इस योजना में मैच्योरिटी से पहले विदड्रॉअल का विकल्प नहीं होता है. 666 दिन की सावधि जमा पर 8.1 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर को कायम रखा गया है.
2 करोड़ से कम की एफडी पर PNB की ब्याज दरें...
PNB उत्तम एफडी स्कीम के लिए ब्याज दरें...
2 करोड़ रुपये और इससे ज्यादा की एफडी के लिए ब्याज दरें...
HDFC बैंक
निजी क्षेत्र के HDFC बैंक ने बल्क एफडी यानी 2 करोड़ रुपये और इससे ज्यादा लेकिन 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. रिटेल डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव नहीं हुआ है. बल्क एफडी की नई दरें 3 जनवरी 2023 से प्रभावी हैं और इस तरह हैं...
यस बैंक ने भी किया संशोधन
यस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. नई दरें 3 जनवरी 2023 से प्रभावी हैं और इस तरह हैं...
ICICI बैंक
ICICI बैंक ने भी बल्क एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. नई दरें 4 जनवरी 2023 से प्रभावी हुई हैं. रिटेल एफडी पर ब्याज में कोई बदलाव नहीं है. बढ़ी हुई दरों के बारे में डिटेल इस तरह है...
प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली 5 करोड़ रुपये और इससे ज्यादा की एफडी पर ब्याज दरें ये हैं..
बिना प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी की एफडी पर ब्याज दरें...