प्रोग्रामर ने बनाया ये खास मास्क जो आपकी मुस्कुराहट को सबके सामने पेश करेगा
इस प्रोग्रामर द्वारा बनाया गया ये मास्क LED लाइट्स के जरिये बताएगा कि आप हंस रहे हैं या बात कर रहे हैं।
आज जब कोरोना वायरस महामारी के चलते हर तरफ लोग मास्क लगाकर टहल रहे हैं, ऐसे में जब दो परिचित लोग एक-दूसरे से बात करते हैं तब यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि क्या सामने खड़ा हुआ शख्स मुस्कुरा रहा है या नहीं? लेकिन एक प्रोग्रामर ने इस समस्या का हल निकाल लिया है।
सोशल मीडिया पर Tyler Glaiel नाम के एक शख्स ने यह खास वीडियो शेयर किया है। दरअसल इस मास्क का निर्माण खुद Tyler ने ही किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मास्क के भीतर लगे एलईडी बल्ब चमक रहे हैं, जिसके जरिये आप यह जान सकते हैं कि मास्क पहने हुआ शख्स बात कर रहा है या हंस रहा है।
वीडियो के जरिये Tyler बता रहे हैं कि मास्क में बहुत अधिक तार नहीं है, जबकि इसकि छोटी बैटरी को आसानी से जेब में रखा जा सकता है।
Tyler के इस वीडियो को अब तक 19 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि इस ट्वीट को 55 हज़ार से अधिक बार लाइक और 14 हज़ार से अधिक बार रीट्वीट भी किया गया है।
हालांकि Tyler ने इसी के साथ अपने ट्वीट पर कमेन्ट करते हुए इस मास्क के निर्माण के तरीके को भी शेयर किया है। Tyler ने यह वीडियो 26 मई को ट्विटर पर पोस्ट किया था।