Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला, इस वर्ष नहीं होंगी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं

इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला, इस वर्ष नहीं होंगी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं

Sunday July 05, 2020 , 1 min Read

राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर इस वर्ष प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया है। सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा।


k

सांकेतिक फोटो (फोटो साभार: shutterstock)


जयपुर, राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर इस वर्ष प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया है।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी के परिदृश्य को देखते हुए इस वर्ष उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी तथा सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि प्रोन्नत होने वाले विद्यार्थियों के अंकों के निर्धारण के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आगामी कुछ दिनों में जारी होने वाले दिशा-निर्देशों का अध्ययन कर समुचित निर्णय लिया जाएगा।



Edited by रविकांत पारीक