RBI ने क्रिस गोपालकृष्णन को रिजर्व बैंक इनोवेशन हब का पहला चेयरपर्सन नियुक्त किया
क्रिस गोपालकृष्णन फिलहाल स्टार्टअप विलेज (Startup Village) के मुख्य सलाहकार हैं। यह स्टार्टअप को समर्थन प्रदान करने का केंद्र है।
इन्फोसिस के को-फाउंडर एवं पूर्व को-चेयरमैन सेनापति (क्रिस) गोपालकृष्णन को भारतीय रिजर्व बैंक के इनोवेशन हब का पहला चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।
केंद्रीय बैंक ने अगस्त में रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) की स्थापना करने की घोषणा की थी। रिजर्व बैंक का उद्देश्य इस हब के जरिये टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर वित्तीय क्षेत्र में इनोवेशन को प्रोत्साहन देना और तेजी से इनोवेशन के लिए वातावरण का सृजन करना है।
रिजर्व बैंक ने मंगलवार को बयान में कहा,
‘‘क्रिस गोपालकृष्णन को आरबीआईएच का पहला चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।’’
गोपालकृष्णन फिलहाल स्टार्टअप विलेज (Startup Village) के मुख्य सलाहकार हैं। यह स्टार्टअप को समर्थन प्रदान करने का केंद्र है।
RBIH का निर्देशन और प्रबंधन चेयरपर्सन की अगुवाई वाली संचालन परिषद करेगी। संचालन परिषद के अन्य सदस्यों में सीईओ (अभी नियुक्त होना है, अशोक झुनझुनवाला (आईआईटी-मद्रास के संस्थान प्रोफेसर), एच कृष्णमूर्ति (प्रमुख शोध वैज्ञानिक, आईआईएससी-बेंगलुरु), गोपाल श्रीनिवासन (चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक टीवीएस कैपिटल फंड्स), ए पी होता (पूर्व सीईओ एनपीसीआई), मृत्युंजय महापात्रा (पूर्व सीएमडी सिंडिकेट बैंक), टी रवि शंकर (कार्यकारी निदेशक, आरबीआई), दीपक कुमार (मुख्य महाप्रबंधक, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग-आरबीआई) और के निखिला (निदेशक-बैंकिंग प्रौद्योगिकी विकास एवं अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद) शामिल हैं।
रिजर्व बैंक ने कहा कि RBIH ऐसा इकोसिस्टम तैयार करेगा जिससे वित्तीय सेवाओं और उत्पादों तक पहुंच बढ़ेगी। इससे वित्तीय समावेशन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।