रिलायन्स ले आया है जियो मार्ट, ग्राहकों को उपलब्ध कराएगा किराने का सामान, अमेज़न, ग्रोफ़र्स और बिग-बास्केट को देगा टक्कर
रिलायंस अपने नए वेंचर जियो मार्ट से अब ग्राहकों तक किराने के सामान उपलब्ध कराने का मन बनाया है। रिलायंस का यह नया वेंचर अमेज़न प्राइम नाउ, बिग बास्केट, ग्रोफ़र्स और फ्लिपकार्ट को सीधी टक्कर देगा।
अमेज़न और फ्लिपकार्ट को सीधी टक्कर देने के लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस ने अपनी जियो मार्ट सेवा को लॉन्च कर दिया है। जियो मार्ट के तहत ग्राहकों को किराने का समान उपलब्ध कराया जाएगा। रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने जियो यूजर्स से काल के जरिये इस सेवा में रजिस्ट्रेशन के लिए आमंत्रित किया है।
रिलायंस की नई शुरुआत है जियो मार्ट
पिछले कुछ समय में तेज़ी से आगे बढ़ते रिलायंस ने अब अपने इस नए वेंचर को लोगों के सामने पेश किया है। जियो मार्ट ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी सेवा है, जिसकी मदद से ग्राहक घरेलू जरूरत का सामान जियो मार्ट से मँगवा सकेंगे। जियो मार्ट एक ऑनलाइन टू ऑफलाइन मार्केटप्लेस है, जिसके तहत नजदीकी किराना स्टोर की मदद से ग्राहकों को किराने का सामान उपलब्ध कराया जाएगा।
अभी मुंबई में हुई है शुरुआत
रिलायंस ने जियो मार्ट की शुरुआत अभी मुंबई के कुछ इलाकों में की है, लेकिन कंपनी के अनुसार जल्द ही इसे देश के अन्य हिस्सों में भी लेकर जया जाएगा। मुंबई में इसकी शुरुआत नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण में हुई है। रिलायंस जल्द ही जियोमार्ट ऐप उतारने वाला है।
मिलेंगे 50 हज़ार से अधिक प्रॉडक्ट होंगे उपलब्ध
जियो मार्ट में आम जरूरत से संबन्धित 50 हज़ार से अधिक उत्पाद उपलब्ध होंगे। जियो मार्ट ग्राहक के आस-पास के किराना स्टोर के साथ जुड़कर सामान उपलब्ध कराने का काम करेगा। रिलायंस की 42वीं सालाना आम बैठक में रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी ने यह स्पष्ट किया है कि कंपनी देश भर में 3 करोड़ ऑफलाइन रिटेलर को अपने साथ जोड़ेगी।
इनसे है मुक़ाबला
जियो मार्ट ने अभी मुंबई से शुरुआत की है, लेकिन कंपनी का सीधा मुक़ाबला अमेज़न प्राइम नाउ, बिग बास्केट, ग्रोफ़र्स और फ्लिपकार्ट से है। गौरतलब है कि ये सभी कंपनियाँ काफी समय से इस बाज़ार में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही हैं।
जियो ग्राहकों को मिल रही है छूट
जियो ने अपने मोबाइल यूजर्स को इस सेवा का लाभ लेने के आमंत्रित किया है। इसके तहत जियो यूजर्स शुरुआती छूट का लाभ उठा सकेंगे। रिलायंस ने जियो मार्ट की पॉलिसी पर खासा ध्यान देने के काम किया है। रिलायंस अपने इस सेवा में फ्री होम डिलीवरी, बिना कंडीशन रिटर्न और एक्स्प्रेस डिलीवरी जैसी सेवाओं को जोड़ेगी।