Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

Forbes की ग्लोबल 2000 लिस्ट में Reliance Industries 45वें स्थान पर पहुंची

Forbes की ग्लोबल 2000 लिस्ट में Reliance Industries 45वें स्थान पर पहुंची

Tuesday June 13, 2023 , 2 min Read

फोर्ब्स ने 2023 के लिए दुनिया की टॉप 2,000 कंपनियों की लिस्ट जारी की है. फोर्ब्स की लेटेस्ट 'ग्लोबल 2000' लिस्ट में अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आठ पायदान चढ़कर 45वें स्थान पर पहुंच गई है. इस लिस्ट में शामिल किसी भी भारतीय कंपनी के मुकाबले यह सर्वोच्च स्थान है. वहीं, इस लिस्ट में कुल 55 भारतीय कंपनियां शामिल हैं.

बता दें कि फोर्ब्स ने दुनिया की टॉप 2,000 कंपनियों की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि इसे चार कारकों - सेस्ल, प्रॉॉफिट, एसेट और मार्केट वैल्यू के आधार पर तैयार किया गया है. फोर्ब्स ने इस रैंकिंग के लिए उपयोग किए गए कारकों की गणना करने के लिए 5 मई, 2023 तक उपलब्ध 12 महीनों के फाइनेंशियल डेटा का उपयोग किया है.

अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक जेपी मॉर्गन 2011 के बाद पहली बार इस सूची में टॉप पर है. जेपी मॉर्गन बैंक की कुल संपत्ति 3700 अरब डॉलर है. सऊदी तेल कंपनी अरामको (Aramco) दूसरे स्थान पर है, जिसके बाद चीन के तीन विशाल आकार के सरकारी बैंक हैं. टेक कंपनी Alphabet Inc. और Apple 7वें और 10वें स्थान पर हैं. वारेन बफे की Berkshire Hathaway, जो पिछले साल सूची में सबसे ऊपर थी, वह इस साल निवेश पोर्टफोलियो में नुकसान के कारण 338वें स्थान पर आ गई.

जानकारी के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज को 109.43 अरब अमेरिकी डॉलर सेल्स और 8.3 अरब अमेरिकी डॉलर के प्रॉफिट के साथ 45वां स्थान मिला. रिलायंस इंडस्ट्रीज का कारोबार ऑयल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर तक फैला हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज इस लिस्ट में जर्मनी के BMW Group, स्विट्जरलैंड के Nestle, चीन के Alibaba Group, अमेरिकी Procter and Gamble और जापान की सोनी Sony से आगे है.

इस लिस्ट में भारतीय स्टेट बैंक 77वें स्थान (2022 में 105वां स्थान), HDFC Bank 128वें स्थान (2022 में 153वां स्थान) और ICICI Bank 163वें स्थान (2022 में 204वां स्थान) पर हैं.

अगर अन्य कंपनियों की बात करें तो इस लिस्ट में ओएनजीसी 226वें, एलआईसी 363वें, टीसीएस 387वें, एक्सिस बैंक 423वें, एनटीपीसी 433वें, लार्सन एंड टुब्रो 449वें, भारती एयरटेल 478वें, कोटक महिंद्रा बैंक 502वें, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 540वें, इंफोसिस 554वें और बैंक ऑफ बड़ौदा 586वें स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें
Sequoia Capital ब्लॉक डील के जरिए Go Fashion में बेचेगी 10.18% हिस्सेदारी: रिपोर्ट


Edited by रविकांत पारीक