यहाँ के अस्पताल में कोरोना मरीजों और डॉक्टरों का दोस्त बन चुका है ये रोबोट
यह रोबोट मरीजों का हालचाल पूछता है और साथ ही यह डॉक्टर और कोरोना मरीज के बीच एक सुरक्षित संपर्क भी स्थापित करने में मदद करता है।
कोरोना काल में में लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों से अभी भी तमाम देश जूझ रहे हैं और इससे मुक़ाबला करने के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स जी-जान से लगे हुए हैं। इस दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स को अपनी ड्यूटी निभाने के साथ ही अपनी सुरक्षा को पुख्ता रखने के कई जतन करने पड़ रहे हैं, जिससे उनके लिए यह समय और भी अधिक कठिन हो गया है।
फ्रंटलाइन वर्कर्स खासकर डॉक्टरऔर स्वास्थ्यकर्मियों को इस समस्या से कुछ हद तक निजात दिलाने के उद्देश्य से मैक्सिको के एक अस्पताल ने कोरोना मरीजों की देखरेख के लिए एक रोबोट स्थापित किया है।
अस्पताल में मरीजों के पास रहने वाला यह रोबोट ना सिर्फ उनका ध्यान रखता है, बल्कि उन मरीजों का मनोरंजन भी करता है। इंडिया टाइम्स के अनुसार इस खास रोबोट का नाम रोबोटिना है, जिसमें पहिये लगे हुए हैं और यह अस्पताल में मरीजों के बिस्तर के पास घूमता रहता है।
यह रोबोट मरीजों का हालचाल पूछता है और साथ ही यह डॉक्टर और कोरोना मरीज के बीच एक सुरक्षित संपर्क भी स्थापित करने में मदद करता है। रोबोट के साथ ही एक खास डिस्प्ले भी दी गई है, जिसके जरिये मरीज के परिजन उसे आसानी से संपर्करहित होते हुए देख सकते हैं।
यह रोबोट कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का ध्यान रखते हुए खुद भी सतर्कता बरतता है और मरीजों से दूरी बनाकर बात करता है। रोबोट की खुद की ऊंचाई चार फीट 6 इंच है और एक मरीजों से मिलने के लिए एक कमरे से दूसरे कमरे का भ्रमण करता रहता है।
अस्पताल के कर्मचारियों का मानना है कि यह रोबोट लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाए रखने में कारगर है। गौरतलब है कि भारत में भी इस तरह के प्रोजेक्ट के टेस्ट किए जा चुके हैं। कुछ महीनों पहले एम्स के कोविड कक्ष में रोबोट की तैनाती सुनिश्चित की गई थी।