कोरोना वायरस के खिलाफ जागरुकता का प्रसार करेगा सलमान खान का गाना ‘प्यार करोना’, देखिए टीजर
मुंबई, कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच अभिनेता सलमान खान प्यार और जागरुकता का संदेश देने के लिए अपने गीत ‘प्यार करोना’ को प्रदर्शित करने की तैयारी में जुटे हैं।
इस गाने के बोल सलमान और हुसैन दलाल ने मिल कर लिखे हैं, इसे संगीतबद्ध किया है साजिद-वाजिद ने और गाया है सलमान खान ने।
सलमान ने इस गाने का टीजर ट्विटर पर अपलोड किया और कहा कि 20 अप्रैल को यूट्यूब चैनल पर इसे जारी किया जाएगा।
इस वीडियो की शुरुआत स्क्रीन पर हैशटैग बीइंग ह्यूमन’, ‘इंडिया फाइट्स कोरोना’, ‘स्टे होम स्टे सेफ’ के साथ होती है और बैकग्राउंड में सलमान खान की आवाज में 'प्यार कोरोना, एहतियात कोरोना' गीत बजने लगता है।
गौरतलब है कि सलमान ने बंद के मद्देनजर फिल्म उद्योग के 25,000 कामगारों को आर्थिक मदद देने की बात कही थी और हाल ही में एक वीडियो जारी करके बंद के नियमों को तोड़ने और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों की तीखी आलोचना की थी।
Edited by रविकांत पारीक