SBI गोल्ड लोन: मुश्किल वक्त में मिलेगा 20000 से लेकर 50 लाख तक का कर्ज, ब्याज व शर्तों की ये है डिटेल
18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक SBI पर्सनल गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
जब पैसे का संकट खड़ा हो जाता है और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता तो लोग घर में रखे सोने को गिरवी रख नकदी का इंतजाम करते हैं. इसे गोल्ड लोन (Gold Loan) कहा जाता है. वैसे तो गोल्ड लोन के लिए अक्सर लोग ज्वैलर्स का सहारा लेते हैं लेकिन मौजूदा वक्त में गोल्ड लोन के लिए ऑर्गेनाइज्ड सोर्स भी उपलब्ध हैं, जैसे कि बैंक. देश का सबसे बड़ा बैंक SBI (State Bank of India) भी पर्सनल गोल्ड लोन स्कीम (SBI Personal Gold Loan Scheme) की पेशकश करता है. इसके तहत व्यक्ति SBI में सोने की ज्वैलरी, यहां तक कि बैंक द्वारा बेचे जाने वाले गोल्ड कॉइन्स को भी गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं.
SBI पर्सनल गोल्ड लोन स्कीम, लोन के 5 वेरिएंट के साथ उपलब्ध है-
- गोल्ड लोन (EMI बेस्ड)
- लिक्विड गोल्ड लोन (ओवरड्राफ्ट)
- 3 माह का बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन
- 6 माह का बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन
- 12 माह का बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन
आइए जानते हैं SBI की इस स्कीम के बारे में डिटेल में...
लोन की राशि और ब्याज दर
SBI पर्सनल गोल्ड लोन स्कीम के तहत सोने को गिरवी रख 20000 रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का कर्ज लिया जा सकता है. इस वक्त SBI में पर्सनल गोल्ड लोन स्कीम के लिए प्रभावी ब्याज दर, लोन वेरिएंट के आधार पर 31 मार्च 2023 तक के लिए इस तरह है...
- गोल्ड लोन (EMI बेस्ड), लिक्विड गोल्ड लोन (ओवरड्राफ्ट) और 12 माह का बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन: 8.70%
- 3 माह का बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन: 8.55%
- 6 माह का बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन: 8.60%
SBI गोल्ड लोन स्कीम के तहत वर्तमान में 31 मार्च 2023 तक प्रोसेसिंग फीस शून्य है. गोल्ड अप्रेजर चार्ज आवेदक द्वारा भुगतान किए जाएंगे.
कौन ले सकता है SBI गोल्ड लोन?
18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक SBI पर्सनल गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है. आवेदन एकल या संयुक्त आधार पर किया जा सकता है. इसके लिए आवेदनकर्ता के पास आय का एक स्थिर स्रोत होना चाहिए. लोन लेने के लिए आय का प्रमाण देने की जरूरत नहीं है.
SBI गोल्ड लोन स्कीम में मार्जिन इस तरह है-
- गोल्ड लोन (EMI बेस्ड): 25%
- लिक्विड गोल्ड लोन (ओवरड्राफ्ट): 25%
- 3 माह का बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन: 30%
- 6 माह का बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन: 30%
- 12 माह का बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन: 35%
लोन रिपेमेंट की अवधि
SBI गोल्ड लोन (EMI बेस्ड) और लिक्विड गोल्ड लोन (ओवरड्राफ्ट) दोनों वेरिएंट में रिपेमेंट की अवधि अधिकतम 36 माह है. वहीं 3 माह के बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन के मामले में यह अवधि अधिकतम 3 माह, 6 माह के बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन के मामले में अधिकतम 6 माह और 12 माह के बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन के मामले में अधिकतम 12 माह है.
रिपेमेंट मोड की बात करें तो गोल्ड लोन (EMI बेस्ड) वेरिएंट के तहत मूलधन और ब्याज की अदायगी लोन डिस्बर्समेंट वाले महीने के अगले महीने से शुरू होगी. लिक्विड गोल्ड लोन (ओवरड्राफ्ट) के तहत लेन-देन की सुविधा और मासिक ब्याज के साथ ओवरड्राफ्ट खाता उपलब्ध कराया जाएगा. बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन वेरिएंट में मूलधन और ब्याज की अदायगी, लोन की अवधि खत्म होने पर या उससे पहले/ खाता बंद करने पर एकमुश्त हो सकती है.
जरूरी डॉक्युमेंट्स
SBI पर्सनल गोल्ड लोन के लिए आवेदन करते समय इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है…
- दो फोटो के साथ गोल्ड लोन के लिए आवेदन फॉर्म
- पते के प्रमाण के साथ पहचान का प्रमाण
- बिना पढ़े-लिखे आवेदकों के मामले में गवाह पत्र
लोन डिस्बर्समेंट के वक्त इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी...
- डीपी नोट और डीपी नोट सुपुर्दगी पत्र
- गोल्ड ज्वैलरी सुपुर्दगी पत्र
- अरेंजमेंट लेटर