सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट, Zomato 5% लुढ़का
सुबह सेंसेक्स 62,865.28 पर खुला. सेंसेक्स पूरे दिन के दौरान 62,939.63 के उच्च स्तर और 62,507.88 के निम्न स्तर तक आया.
घरेलू शेयर बाजारों (Stock Markets) में सोमवार को उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 34 अंक की मामूली गिरावट के साथ लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में नीचे आया. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 33.9 अंकों की गिरावट के साथ 62,834.60 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 360.62 अंक तक नीचे चला गया था. सुबह सेंसेक्स 62,865.28 पर खुला. सेंसेक्स पूरे दिन के दौरान 62,939.63 के उच्च स्तर और 62,507.88 के निम्न स्तर तक आया.
सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ. रेड्डीज, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. वहीं, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक और पावरग्रिड शामिल हैं. बीएसई पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से सबसे ज्यादा 3.35 प्रतिशत की तेजी टाटा स्टील में और सबसे ज्यादा 1.46 प्रतिशत की गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में दिखी.
Nifty50 में बढ़त
हालांकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4.95 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 18,701.05 अंक पर बंद हुआ. एनएसई पर निफ्टी ऑटो, निफ्टी आईटी, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी फार्मा, निफ्टी हेल्थकेयर, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी ऑयल एंड गैस को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी पर हिंडाल्को, टाटा स्टील, यूपीएल, कोल इंडिया, ओएनजीसी टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर अपोलो हॉस्पिटल्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, टेक महिन्द्रा और एसबीआई लाइफ टॉप लूजर्स रहे.
Zomato 5% गिरा
एनएसई पर जोमैटो का शेयर 4.74 प्रतिशत गिरकर 65.30 रुपये पर बंद हुआ है. बीएसई पर शेयर 4.52 प्रतिशत टूटकर 65.50 रुपये पर बंद हुआ है. वहीं दूसरी ओर M&M Financial Services का शेयर बीएसई पर 5.24 प्रतिशत और एनएसई पर 5.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है. नवंबर में डिस्बर्समेंट्स में सालाना आधार पर 75 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज करने के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल आया.
वैश्विक बाजारों की चाल
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे. दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट में शुक्रवार को मिला-जुला रुख रहा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 87.05 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 214.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.