शाहरुख खान का दफ्तर अब बन चुका है क्वारंटाइन सेंटर, नई तस्वीरें आई सामने
शाहरुख खान ने अपने दफ्तर को क्वारंटाइन सेंटर में बदलने के लिए बीएमसी को दे दिया था, अब दफ्तर की तस्वीरें सामने आई हैं।
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में आगे आते हुए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने चार मंज़िला दफ्तर को क्वारंटाइन सेंटर में बदलने के लिए बीएमसी को दे दिया था। शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की चाह है कि ये जगह इस समय बच्चों और बुजुर्गों के लिए इस्तेमाल की जाए।
क्वारंटाइन सेंटर में बदले गए इस ऑफिस की नई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। दफ्तर के सभी फ्लोर पर बेड की व्यवस्था कर दी गई है। यहाँ कुल 22 बेड लगाए गए हैं। गौरतलब है कि इसे गौरी खान ने खुद डिज़ाइन किया है।
गौरी खान ऑफिस का यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। इस दफ्तर को शाहरुख खान के मीर फ़ाउंडेशन ने बीएमसी की गाइडलाइन के अनुसार ही क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील किया है।
कोरोना वायरस के चलते देश में महाराष्ट्र सभी अधिक प्रभावित राज्य है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 6,427 मामले सामने आए हैं, जिनमें सिर्फ मुंबई में 4205 मामले पाये गए हैं।
खबर लिखे जाने तक देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 23,140 मामले सामने आए हैं, जबकि अब तक कुल 5058 लोग इससे रिकवर हुए हैं।