ShareChat ने लॉन्च किया Moj ऐप, भारत में बनी ऐप टिकटॉक को करेगी रिप्लेस, जानिए इसके खास फीचर्स

ShareChat ने लॉन्च किया Moj ऐप, भारत में बनी ऐप टिकटॉक को करेगी रिप्लेस, जानिए इसके खास फीचर्स

Friday July 03, 2020,

2 min Read

जैसे ही भारत में चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध के कारण TikTok की लोकप्रियता रुक गई है, भारत के क्षेत्रीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ShareChat ने इसे रिप्लेस करने वाली Moj ऐप लॉन्च कर दी है।


k

फोटो साभार: googleplay


स्पेशल इफेक्ट्स, शॉर्ट वीडियो, इमोटिकॉन्स और स्टिकर के साथ टिकटॉक जैसे ही फीचर्स की पेशकश करने वाली यह ऐप Google Play Store पर मुफ्त में उपलब्ध है। ऐप यूजर्स को 15 भाषाओं में वीडियो डाउनलोड करने और सपोर्ट करने की अनुमति देता है।


भारत सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने के तुरंत बाद शेयरचैट ने ऐप लॉन्च किया था, और तब से, Moj को 50,000 यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया गया है और इसे 4.3 की रेटिंग दी गई है।


Moj ऐप यूजर्स को 15 सेकंड तक चलने वाले वीडियो अपलोड करने की अनुमति देता है, और वे वीडियो की क्वालिटी बढ़ाने के लिए फ़िल्टर और इमोटिकॉन का उपयोग कर सकते हैं। ऐप में यूजर्स के लिये लिप-सिंकींग फीचर भी है, और ऐप का इंटरफ़ेस सरल और यूजर फ्रैंडली है। ShareChat की ही तरह, यह ऐप भी अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट नहीं करती है।


ShareChat को मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2015 में एक स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में डेवलप किया गया था।


Moj के अलावा, चिंगारी, मित्रों और रोपोसो जैसे भारत में बने शॉर्ट वीडियो ऐप्स भी गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध हैं।



Edited by रविकांत पारीक