SMDC ने खोला ‘दिल्ली का पहला’ जूता बैंक, दिल्ली में इस तरह की पहली पहल
SMDC ने एक बयान में कहा, ‘‘एक खिलौना बैंक और 'प्लास्टिक लाओ-खाद ले जाओ' सुविधाओं के साथ जूता बैंक खोला गया है।’’
जरूरतमंदों की मदद करने और स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SMDC) ने बृहस्पतिवार को 'जूता बैंक' खोला और दावा किया कि यह दिल्ली में इस तरह की पहली पहल है ।
नगर निकाय ने बताया कि SMDC के पश्चिम जोन के सुभाष नगर क्षेत्र में जूता बैंक का उद्घाटन किया गया।
SMDC ने एक बयान में कहा, ‘‘एक खिलौना बैंक और 'प्लास्टिक लाओ-खाद ले जाओ' सुविधाओं के साथ जूता बैंक खोला गया है।’’
SMDC ने निवासियों से आग्रह किया है कि वे जरूरतमंदों के लिए पुराने या नए खिलौने, बच्चों और बुजुर्गों के लिए जूते और जरूरतमंदों के लिए स्कूल बैग दान करें।
SMDC के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आम तौर पर लोग पुराने खिलौने, स्कूल बैग और जूते कचरे में फेंक देते हैं। हम उन्हें इसके बजाय इन चीजों को बैंक में दान करने के लिए कह रहे हैं, जिनका इस्तेमाल जरूरतमंद लोगों को देने के लिए किया जाएगा।’’
आपको बता दें कि सुभाष नगर में ही सबसे पहले नेकी की दीवार खोली गई थी। अभी 40 जगहों पर नेकी की दीवार है। इसी तरह निगम पश्चिमी जोन की ओर से राजधानी का पहला जूता बैंक खोला गया है। निगम की इस पहल की लोग खूब सराहना कर रहे हैं।
(साभार: PTI)