कोरोना: पीएम मोदी की बैठक में दिखी सोशल डिस्टेन्सिंग, दूर-दूर बैठे नज़र आए सभी मंत्री
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए मंगलवार को पीएम मोदी ने देश भर में लॉक डाउन के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग पर भी ज़ोर दिया था।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते एक ओर जहां देश भर में लॉक डाउन की घोषणा की जा चुकी है, इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम दिये गए सम्बोधन पर सोशल डिस्टेन्सिंग पर ज़ोर दिया था।
प्रधानमंत्री मोदी अपनी बात का खुद भी अक्षरश: पालन भी कर रहे हैं। बुधवार को 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई कैबिनेट बैठक में इसका नज़ारा भी देखने को मिला, जहां प्रधानमंत्री के साथ बैठक में शामिल हुए सभी मंत्री सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए नज़र आए।
इस बैठक का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी कर रहे थे। बैठक से जुड़ी एक तस्वीर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर शेयर की है।
इसके पहले मंगलवार शाम 8 बजे पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश भर में लॉक डाउन की घोषणा की है, यह लॉक डाउन 21 दिनों तक यानी 14 अप्रैल तक चलेगा।
इस लॉक डाउन के दौरान लोगों को पैनिक न होने की सलाह दी गई है। सरकार की ओर से यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोगों को आम जरूरत का समान और जरूरी सेवाएँ मिलती रहें।
कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों को जुटा रही वेबसाइट covid19india डॉट ओआरजी के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 587 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें महाराष्ट्र और केरल सबसे अधिक प्रभावित होने वाले राज्यों में से हैं।