PSVR2 के गेम्स की पूरी लिस्ट जारी, मार्च आखिर तक हो जाएगी लॉन्चिंग, यूजर्स को 13 नए गेम्स का तोहफा
इस लिस्ट में होराइजनःकॉल ऑफ दी माउंटेन और ग्रैन टूरिज्मो 7 जैसे गेम्स होंगे. ये गेम्स 22 फरवरी तक लॉन्च कर दिए जाएंगे. ग्रैन टूरिज्मो 7 में यूजर्स सभी कार और ट्रैक्स को आई ट्रैकिंग और फोवीटेड रेंडरिंग की वजह से वीआर में एक्सपीरियंस कर सकेंगे.
सोनी इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट ने आगामी प्लेस्टेशन वीआर2 के लिए फाइनल लॉन्च लाइन-अप का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने प्लैटफॉर्म के लिए 13 नए गेम भी निकाले हैं. नए गेम्स मार्च के आखिर तक लॉन्च कर दिए जाएंगे.
इस लिस्ट में होराइजनःकॉल ऑफ दी माउंटेन और ग्रैन टूरिज्मो 7 जैसे गेम्स होंगे. ये गेम्स 22 फरवरी तक लॉन्च कर दिए जाएंगे. ग्रैन टूरिज्मो 7 में यूजर्स सभी कार और ट्रैक्स को आई ट्रैकिंग और फोवीटेड रेंडरिंग की वजह से वीआर में एक्सपीरियंस कर सकेंगे. हालांकि टू प्लेयर स्प्लिट स्क्रीन वीआर में सपोर्ट नहीं करेगी.
ऊपर बताए गए गेम्स के अलावा कंपनी पॉपुलर पीएस वीआj1 गेम्स रेज इनफाइनाइट और टेत्रिस इफेक्ट भी लाएगी. इन दोनों गेम्स में आई ट्रैकिंग और हैप्टिक फीडबैक भी साथ में मिलेंगे.
PS VR2 टाइटल्स से आप किस तरह का गेमिंग एक्सपीरियंस की उम्मीद कर सकते हैं? आई ट्रैकिंग एनेबल रहने पर आप आंख बंद करके और दोबारा खोलकर ही नए जोन में एंटर कर सकते हैं.
इतना ही नहीं आप गेम के अंदर घटने वाले कुछ इंपॉर्टेंट मूमेंट्स और अपने ऐक्शन को डुअलसेंस कंट्रोलर पर लगे हेडसेट फीडबैक और हैप्टिक फीडबैक के जरिए महसूस भी कर सकते हैं.
वहीं इनफाइनाइट फीचर को लेकर आप इतना संतुष्ट रहिए कि ये फीचर आपको रेज का अल्टिमेट वर्जन एक्सपीरियंस कराएगा. जिसमें साइट्स, साउंड्स और शूटिंग एक्शन का बेजोड़ मेल होगा.
हालांकि इस बार PS VR2 में आई ट्रेकिंग और कंट्रोलर पर लगे हैप्टिक फीडबैक और हेडसेट फीडबैक की वजह से आप दुश्मन को ट्रैक करके उसे शूट भी कर सकते हैं.
आपको बता दें कि पीएस4 पर प्लेस्टेशन वीआर काफी सफल रहा है. सोनी पीएस5 के साथ भी यह ट्रेंड जारी रखना चाह रही है.
6 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बेचने के बाद और गेम्स की भारी भरकम लाइब्रेरी के साथ सोनी ने साबित कर दिया है कि वीआर गेमिंग सक्सेसफुल रह सकते हैं.
ऑफिशियली नया PS5 VR एक्सपीरियंस को प्लेस्टेशन VR2,या PS VR2 कहा जा रहा है.सोनी ये सेट खरीदने वालों को हाई रेजॉल्यूशन वाले हेडसेट, वाइडर FoV, डुअल सेंस इंस्पायर्ड कंट्रोलर्स- प्लेस्टेशन वीआर2 सेंस और एक सिंगल केबल कनेक्टर साथ में देगी.इसकी कीमत 549.99 डॉलर होगी जो 44,686 रुपये के आसपास बैठती है.
सोनी PS VR2 लाइनअप की लिस्ट में कुछ नाम हम नीचे दे रहे हैंः
- आफ्टर दी फॉल (After the Fall, Vertigo games)
- अल्टायर ब्रेकर (Altair Breaker, Thirdverse)
- बिफोर योर आईज (Skybound Interactive, launch window)
- सिटीज वीआर (Cities VR, Fast Travel Games)
- कॉस्मोनियस हाई(Owlchemy)
- क्रीड राइज को ग्लोरीः चैंपियनशिप एडिशन (Creed Rise to Glory: Championship Edition; Survios, launch window)
- दी डार्क पिक्चर्सः स्विचबैक (The Dark Pictures: Switchback; Supermassive, launch window)
- डेमिओ (Demeo; Resolution Games)
- डिस्क्रोनियाः क्रोनोस ऑल्टरनेट (MyDearest Inc., Perp Games)
- फैंटाविजन 202X ( Fantavision 202X; Cosmo Machia, Inc.)
- ग्रैन टूरिज्मो 7 ( Gran Turismo 7; via free update to PS5 version of GT7)
- होराइजन कॉल ऑफ दी माउंटेन (Horizon Call of the Mountain; Firesprite, Guerrilla)
Edited by Upasana