लोगों का तापमान मापने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहा है यह खास रोबोट
ये रोबोट न सिर्फ लोगों का तापमान मापता है, बल्कि उन्हे सोशल डिस्टेनिंग का पालन करने का निर्देश भी देता है।
कोरोना वायरस संक्रमण इस समय पूरी दुनिया को नए सिरे बेसिक्स पर विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है। सोशल डिस्टेन्सिंग फिलहाल ‘नया सामान्य’ बन कर उभर रही है, वहीं लोग मास्क और हैंड सैनेटाइजर को लेकर अब अधिक जागरूक हो गए हैं और इनका उपयोग भी कर रहे हैं। कोरोना वायरस की वैक्सीन अभी भी सामने नहीं आई है, हालांकि दुनिया भर के वैज्ञानिक इसपर शोध कर रहे हैं, इस दौरान सभी देशों की पहली प्राथमिकता अपने देश के लोगों को इस वायरस के संक्रमण से बचाना है।
इसी क्रम में दक्षिण कोरिया की एक कंपनी ने अपनी लॉबी में एक रोबोट तैनात किया है, जो सेल्फ ड्राइविंग तकनीक पर आधारित है। यह रोबोट न सिर्फ लोगों का तापमान मापता है, बल्कि यह भी चेक करता है कि उन्होने मास्क पहना है या नहीं। रोबोट में हैंड सैनेटाइजर उपलब्ध कराने की सुविधा भी जुड़ी हुई है।
इससे जुड़ा एक वीडियो न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने ट्विटर पर शेयर किया है। रॉयटर्स के मुताबिक ये रोबोट न सिर्फ लोगों का तापमान मापता है, बल्कि उन्हे सोशल डिस्टेनिंग का पालन करने का निर्देश भी देता है।
अगर लोग झुंड बनाकर खड़े हुए नज़र आते हैं तो रोबोट उन्हे सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिए आगाह करता है, इसी के साथ रोबोट 5जी का उपयोग करके लाइव सर्वर्स से भी जुड़ा रहता है।
इस रोबोट के निर्माणकर्ताओं का कहना है कि यह रोबोट कोरोना वायरस समस्या के साथ ही अन्य तरह की महामारी के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है। रोबोट का मुख्य उद्देश्य इस ह्यूमन कांटैक्ट को कम से कम करना है।