शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 17605 पर पहुंचा
सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, NTPC, लार्सन एंड टुब्रो, ICICI बैंक, पावरग्रिड, HDFC, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा लाभ में रहे.
घरेलू शेयर बाजार (Stock Markets) में उतार-चढ़ाव के बीच BSE Sensex में बुधवार को 54.13 अंक की मामूली तेजी रही. वैश्विक बाजारों में नरमी का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 54.13 अंकों की बढ़त के साथ 59085.43 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 59170.87 का उच्च स्तर और 58760.09 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, NTPC, लार्सन एंड टुब्रो, ICICI बैंक, पावरग्रिड, HDFC, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा लाभ में रहे. इंडसइंड बैंक 2.86 प्रतिशत चढ़ा दूसरी तरफ टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, सन फार्मा और भारतीय स्टेट बैंक नुकसान में रहे. बीएसई मिडकैप में 0.80 प्रतिशत, स्मॉलकैप में 0.73 प्रतिशत का लाभ रहा.
Nifty50 का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.45 अंकों की बढ़त के साथ 17604.95 पर बंद हुआ. निफ्टी ऑटो, आईटी, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं..निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर बीपीसीएल, टाटा स्टील, डिविस लैब, टीसीएस, टाइटन टॉप लूजर्स रहे.
वैश्विक बाजारों की चाल
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिका में वॉल स्ट्रीट मंगलवार को नुकसान में रहा. यूरोप में तेल संकट और वृद्धि परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता से शेयर बाजारों में बिकवाली देखी जा रही है. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 563 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.04 प्रतिशत उछलकर 101.3 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
रुपये की स्थिति
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और घरेलू शेयर बाजार में मिलेजुले रुख के चलते रुपया बुधवार को दो पैसे की गिरावट के साथ 79.85 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.84 पर खुला. इसने दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 79.68 के ऊपरी और 79.87 के निचले स्तर को देखा. कारोबार के अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे टूटकर 79.85 पर बंद हुआ. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत बढ़कर 108.65 पर पहुंच गया.