एक ब्रेकिंग न्यूज से गौतम अडानी को हुआ 1.8 अरब डॉलर का नुकसान, जानिए कौन सा स्टॉक कितना गिरा
क्रेडिटसाइट्स ने कहा कि गौतम अडानी कर्ज के बोझ तले दबे हैं. अनुमान लगाया गया कि ग्रुप की कुछ कंपनियां नुकसान झेल सकती हैं. और देखते ही देखते गौतम अडानी को 1.8 अरब डॉलर का नुकसान हो गया.
गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए आज का दिन काफी खराब साबित हुआ है. मंगलवार को क्रेडिटसाइट्स (CreditSights) ने एक क्रेडिट नोट जारी किया था, जिसमें अडानी ग्रुप को कर्ज में डूबी हुई कंपनी करार दिया था. दरअसल, अडानी ग्रुप तेजी से तमाम वेंचर में एंट्री करती जा रही है, जिसके लिए ढेर सारे पैसों की जरूरत पड़ रही है. क्रेडिट साइट्स ने तो यहां तक कहा है कि ग्रुप की कुछ कंपनियों वित्तीय संकट के जाल में फंस सकती हैं, जिसमें अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो सकता है.
क्रेडिटसाइड्स के एक क्रेडिट नोट की वजह से गौतम अडानी की तमाम कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. महज एक दिन में ही उन्हें करीब 1.8 अरब डॉलर यानी करीब 15 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है. हालांकि, शाम होते-होते बहुत तेज रिकवरी देखने को मिली और नुकसान सिर्फ 52 मिलियन डॉलर तक सीमित हो गया.
मार्च 2022 तक की बात करें तो कंपनी पर कुल कर्ज करीब 2.22 लाख करोड़ रुपये है. यह पिछले साल के 1.57 लाख करोड़ रुपये के कर्ज से करीब 42 फीसदी अधिक है. हालांकि, गौतम अडानी की नेट वर्थ आज की तारीख में करीब 137.7 अरब डॉलर (करीब 11 लाख करोड़ रुपये) है. आइए जानते हैं किस कंपनी के शेयर कितने गिरे.
अडानी के लिए आज अडानी ट्रांसमिशन का शेयर फायदे का सौदा साबित हुआ है. सिर्फ यही शेयर आज पूरे दिन हरे निशान में कारोबार करता रहा. बुधवार को यह शेयर करीब 2.73 फीसदी चढ़कर 3700.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. अच्छी बात ये भी है कि इस शेयर ने आज ही अपना 52 हफ्तों का 3770 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ है.
अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर सुबह तो तेजी के साथ 3038 रुपये के स्तर पर खुला था, लेकिन दिन के कारोबार में वह लाल निशान में जा पहुंचा. एक वक्त ऐसा भी आया जब शेयर ने 2986 रुपये तक का गोता लगा दिया. हालांकि, शाम होते-होते शेयर में तेजी लौटी और वह 3.43 फीसदी चढ़कर 3134.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन का शेयर गिरावट के साथ 830.25 अंकों पर खुला था और दिन के कारोबार में गिरते-गिरते 817.10 रुपये तक जा पहुंचा. हालांकि, बाद में शेयर संभला और शाम होते-होते इसमें तेजी आने लगी. ट्रेडिंग के आखिरी आधे घंटे में अचानक आई तेजी के चलते कंपनी का शेयर 0.46 फीसदी चढ़कर 836.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर सुबह मामूली गिरावट के साथ खुला, लेकिन शाम होते-होते गिरावट काफी बढ़ गई. अंत में कंपनी का शेयर 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ 2358.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
अडानी टोटल गैस का शेयर सुबह तेजी के साथ खुला, लेकिन कुछ ही समय बाद लाल निशान में जा पहुंचा. शाम को यह शेयर मामूली गिरावट के साथ 3427.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
अडानी पावर का शेयर तो खुला ही भारी गिरावट के साथ. एक झटके में अडानी पावर के शेयर में लोअर सर्किट लगा और कंपनी का शेयर करीब 5 फीसदी लुढ़क कर 390.40 रुपये पर बंद हुआ.
अडानी विल्मर का शेयर भी सुबह गिरावट के साथ खुला. बाद में शेयर में थोड़ी रिकवरी तो आई, लेकिन शेयर लाल निशान से बाहर नहीं निकल पाया. शाम को कंपनी का शेयर 1.76 फीसदी की गिरावट के साथ 677.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.