शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद, Reliance Industries का शेयर 1.5% उछला
सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और लार्सन एंड टूब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहे.
घरेलू शेयर बाजार (Stock Markets) मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. वैश्विक बाजारों में तेजी आने के साथ कारोबार समाप्त होने से पहले ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार लाभ में रहा. कारोबार बंद होने पर BSE Sensex 16.17 अंकों की बढ़त के साथ 53,177.45 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 53,301.40 के उच्च स्तर और 52,771.53 के निचले स्तर तक गया.
सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और लार्सन एंड टूब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ, गिरावट वाले शेयरों में टाइटन, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक शामिल हैं. टाइटन का शेयर 3.5 प्रतिशत से ज्यादा टूटा है.
Nifty50 का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 18.15 अंकों के लाभ के साथ 15,850.20 पर बंद हुआ. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट और तेजी के मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 2.27 प्रतिशत की तेजी ऑयल एंड गैस में दर्ज की गई. वहीं निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा 1.33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी पर ओएनजीसी, हिंडाल्को, कोल इंडिया, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टेक महिन्द्रा टॉप गेनर्स रहे. वहीं टाइटन, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, डिविस लैब, बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स रहे.
Zomato का शेयर 8% से ज्यादा टूटा
Zomato का शेयर मंगलवार को 8.35% की गिरावट के साथ 60.35 रुपये पर बंद हुआ. पिछले दो दिनों में Zomato की वैल्युएशन 1 अरब डॉलर घट गई है. इस वक्त बीएसई के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 47,517.51 करोड़ रुपये है. Zomato ने हाल ही में Blinkit के अधिग्रहण की घोषणा की है. यह सौदा 4,447 करोड़ रुपये का होगा.
वैश्विक बाजारों का क्या रहा रुख
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग शुरुआती गिरावट से उबरते हुए लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.58 प्रतिशत उछलकर 116.9 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.