शेयर बाजार फिर लुढ़का, सेंसेक्स 311 अंक टूटकर बंद
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, टाटा कसंल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, NTPC, लार्सन एंड टुब्रो और HDFC प्रमुख रूप से नुकसान में रहे.
शेयर बाजारों (Stock Markets) में गुरुवार को गिरावट रही. कारोबार के अंतिम आधे घंटे में तेज बिकवाली से शुरुआती बढ़त जाती रही और BSE Sensex 311 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान के अंतिम दिन आईटी और बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा.
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान लगभग पूरे समय लाभ में रहा. लेकिन अंतिम आधे घंटे में तेज बिकवाली से यह 310.71 अंकों की गिरावट के साथ 58774.72 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 59484.35 का उच्च स्तर और 58666.41 का निचला स्तर छुआ. सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, टाटा कसंल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो और एचडीएफसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. दूसरी तरफ मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक, डॉ. रेड्डीज, कोटक बैंक और टाइटन लाभ में रहे.
Nifty50 का हाल
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.50 अंक टूटकर 17522.45 पर बंद हुआ. निफ्टी पर पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. श्रीसीमेंट, हिंडाल्को, डिविसलैब, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, सिप्ला, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स रहे.
IDBI बैंक का शेयर 7.10% उछलकर बंद
IDBI बैंक का शेयर 7.10 प्रतिशत उछलकर बंद हुआ है. ऐसी खबरें हं कि सरकार इसमें कम से कम 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचे जाने पर विचार कर रही है. इसके बाद शेयरों में उछाल आया. एनएसई पर आईडीबीआई बैंक का शेयर 7.23 प्रतिशत उछलकर 43 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं बीएसई पर यह 7.10 प्रतिशत उछलकर 43 रुपये पर बंद हुआ है.
वैश्विक बाजारों में कैसा रहा ट्रेंड
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख था. अमेरिका में वॉल स्ट्रीट बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 23.19 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
रुपया 7 पैसे टूटकर 79.93 प्रति डॉलर पर
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सीमित दायरे में कारोबार के बीच रुपया सात पैसे टूटकर 79.93 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.80 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 79.80 से 79.93 प्रति डॉलर के बीच रहा. अंत में यह सात पैसे की गिरावट के साथ 79.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 79.86 प्रति डॉलर रहा था. इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.50 प्रतिशत के नुकसान से 108.13 पर आ गया.