एक दिन की अच्छी बढ़त के बाद शेयर बाज़ार लाल निशान में बंद, पावरग्रिड 4% से ज्यादा टूटा
बुधवार को पूरे दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 54,786 का उच्चस्तर और 54,130.89 का निचला स्तर छुआ।
वैश्विक बाजारों की हलचलों और घरेलू कारकों की वजह से बुधवार को शेयर बाजार (Stock Markets) गिरावट के साथ बंद हुए. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) में 15 फरवरी 2022 के बाद किसी एक दिन में सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की गई थी. बुधवार को तीस शेयरों पर बेस्ड बीएसई सेंसेक्स 109.94 अंक गिरकर 54,208.53 पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान इसने 54,786 का उच्चस्तर और 54,130.89 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, विप्रो, एनटीपीसी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, आईटीसी और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे. हिंदुस्तान यूनिलीवर और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. वहीं सबसे ज्यादा 4.55 फीसदी की गिरावट पावरग्रिड के शेयरों में देखने को मिली.
Nifty50 का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो बुधवार को यह 19 अंक गिरकर 16,240.30 पर बंद हुआ. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी, हेल्थकेयर और फार्मा शेयरों को छोड़कर अन्य शेयर लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 1.75 फीसदी की गिरावट रियल्टी शेयरों में देखी गई.
वैश्विक बाजारों में क्या रही स्थिति
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुआ है. वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट आई. यूरोपीय शेयर बाजार दोपहर के सत्र में मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे और अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए.