एक दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 616 अंक चढ़कर बंद

कारोबार के दौरान Sensex 53,819.31 के उच्च स्तर और 53,143.28 के निचले स्तर तक गया था. बैंकिग और FMCG शेयरों में जबर्दस्त लिवाली देखने को मिली.

एक दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 616 अंक चढ़कर बंद

Wednesday July 06, 2022,

2 min Read

घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को तेजी दर्ज की गई. विदेशी संस्थागत निवेशकों की शुद्ध लिवाली के बीच यूरोपीय बाजारों में शुरुआती तेजी का बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा. BSE Sensex 616.62 अंक उछलकर 53,750.97 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह  53,819.31 के उच्च स्तर और 53,143.28 के निचले स्तर तक गया था. बैंकिग और FMCG शेयरों में जबर्दस्त लिवाली देखने को मिली.

सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, टाइटन, मारुति सुजुकी इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक और नेस्ले प्रमुख रूप से लाभ में रहे. बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावरग्रिड, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो तथा टाटा स्टील शामिल हैं.

Nifty50 का हाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 178.95 अंक यानी 1.13 प्रतिशत के लाभ के साथ 15,989.80 पर बंद हुआ. निफ्टी पर तेल व गैस को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आयशर मोटर्स टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर ओएनजीसी, पावरग्रिड, हिंडाल्को, एचडीएफसी लाइफ, एनटीपीसी टॉप लूजर्स रहे.

वैश्विक बाजारों में क्या रहा रुख

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध शुरुआती आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक 5 जुलाई को शुद्ध खरीदार रहे. उन्होंने 1,295.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा.