सेंसेक्स 170 अंक टूटा, LIC और हिंडाल्को 6% चढ़े
कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 61,572.03 का निचला स्तर और 61,916.24 का उच्च स्तर छुआ.
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच सोमवार को BSE Sensex में 170 अंकों से अधिक की गिरावट आई. सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले ICICI बैंक, ITC और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) जैसे शेयरों में नुकसान से बाजार नीचे आया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 170.89 अंकों की गिरावट के साथ 61,624.15 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 61,572.03 का निचला स्तर और 61,916.24 का उच्च स्तर छुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में डॉ. रेड्डीज, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, ICICI बैंक, नेस्ले, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. सबसे ज्यादा 3.94 प्रतिशत की गिरावट डॉ. रेड्डीज में आई है. दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस और मारुति शामिल हैं. सबसे ज्यादा 1.27 प्रतिशत कोटक महिंद्रा बैंक चढ़ा है.
Nifty50 का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 20.55 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 18,329.15 पर बंद हुआ. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्सेज में गिरावट और तेजी का मिलाजुला रुख देखने को मिला. सबसे ज्यादा 2.40 प्रतिशत निफ्टी मीडिया टूटा. निफ्टी पर हिंडाल्को, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा मोटर्स, ग्रासिम, पावरग्रिड टॉप गेनर्स रहे. हिंडाल्को का शेयर एनएसई पर 5.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 454.90 रुपये पर बंद हुआ है. वहीं बीएसई पर यह 6 प्रतिशत के उछाल के साथ 455.55 रुपये पर बंद हुआ है. निफ्टी पर डॉ. रेड्डीज, आईटीसी, कोल इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया टॉप लूजर्स रहे.
वैश्विक बाजारों की चाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में शुक्रवार को तेजी थी. इस बीच, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ईंधन और विनिर्मित वस्तुओं के दाम में कमी से थोक मुद्रास्फीति घटकर 19 महीने के निचले स्तर 8.39 प्रतिशत पर आ गयी है. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95.84 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने 3,958.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
LIC 6% चढ़ा
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर में सोमवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार उछाल देखने को मिला. जीवन बीमा कंपनी का सितंबर में समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 15,952 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे इसके शेयरों में तेजी आई. बीएसई पर सोमवार सुबह LIC का शेयर 666.10 रुपये पर खुला. इसके बाद यह 682.70 रुपये के स्तर तक गया. NSE Nifty में कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 9.11 प्रतिशत बढ़कर 684.90 रुपये पर पहुंच गया था. कारोबार खत्म होने पर शेयर बीएसई पर 5.85% बढ़कर 664.80 रुपये और एनएसई पर 5.81% तेजी के साथ 664.20 रुपये पर बंद हुआ. दूसरी तिमाही (July-September) के दौरान LIC की कुल आय बढ़कर 22,29,488.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
शेयर बाजार में पैसा लगाते वक्त ध्यान रखें ये बातें, मुनाफा होने का चांस हो जाएगा डबल