सेंसेक्स 910 अंक चढ़ा, Hindustan Construction 19% टूटा
दिन के कारोबार में Sensex 973.1 अंक बढ़कर 60,905.34 पर पहुंच गया था.
वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच शुक्रवार को बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में जबर्दस्त लिवाली देखने को मिली. प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी रही. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 909.64 अंक बढ़कर 60,841.88 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह 973.1 अंक या 1.62 प्रतिशत बढ़कर 60,905.34 पर पहुंच गया था.
सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, HDFC बैंक, HDFC, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे. टाइटन का शेयर सबसे ज्यादा लगभग 7 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ है. इसके बाद बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस हैं, जो 5 प्रतिशत चढ़े हैं. दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजीस, विप्रो और टेक महिंद्रा में गिरावट रही.
Nifty पर कौन से शेयर चमके
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 243.65 अंक बढ़कर 17,854.05 पर बंद हुआ. निफ्टी पर मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, हेल्थकेयर इंडेक्स और ऑयल एंड गैस को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज सबसे ज्यादा 2.36 प्रतिशत चढ़ा है. निफ्टी बैंक भी 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है. निफ्टी पर टाइटन, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और HDFC बैंक टॉप गेनर्स रहे. वहीं डिविस लैब, अडानी एंटरप्राइजेस, BPCL, टाटा कंज्यूमर और हिंडाल्को टॉप लूजर्स रहे.
अडानी के लिए राहत भरा दिन
3 फरवरी का दिन गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए काफी राहत भरा रहा है. सुबह-सुबह जब बाजार खुला तो अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखी गई. अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) तो 35 प्रतिशत तक टूट गया. अडानी पोर्ट्स में भी 15 प्रतिशत के करीब गिरावट देखी गई. लेकिन शाम होते-होते बाजी पलट गई और इन दोनों कंपनियों के शेयर पूरी तरह से रिकवर होते हुए ग्रीन जोन में चले गए. अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई पर 1.25 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ है, हालांकि एनएसई पर यह 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है. इसी तरह अडानी पोर्ट्स लगभग 8 प्रतिशत चढ़ा है. एसीसी 4 प्रतिशत से ज्यादा और अंबुजा सीमेंट 6 प्रतिशत चढ़ा है.
रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा है कि अडानी समूह की कंपनियों या सिक्योरिटीज की रेटिंग पर तत्काल प्रभाव नहीं पड़ेगा. फिच को उम्मीद है कि अडानी समूह के कैश फ्लो के पूर्वानुमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अडानी की दो कंपनियों के शेयर उछले. दूसरी ओर अडानी ग्रीन एनर्जी 10 प्रतिशत, अडानी पावर 5 प्रतिशत, अडानी ट्रांसमिशन 10 प्रतिशत, अडानी विल्मर 5 प्रतिशत और अडानी टोटल गैस 5 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ है. एनडीटीवी का शेयर भी 5 प्रतिशत टूटा है.
ये शेयर भी रहे लाइमलाइट में
MAHINDRA LIFESPACE DEVELOPERS LTD. 8 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है. दूसरी ओर HINDUSTAN CONSTRUCTION CO.LTD 19 प्रतिशत, Stove Kraft Ltd 14 प्रतिशत और डिविसलैब 12 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ है.
वैश्विक बाजारों की चाल
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्केई लाभ में बंद हुए, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिका में बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत चढ़कर 82.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 3,065.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.