तगड़ी कमाई करा सकते हैं ये 5 शेयर, भारी उतार-चढ़ाव के बीच जानिए कब खरीदें और कब बेचें
इन दिनों शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. ऐसे में अगर आप शेयर बाजार से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इन 5 शेयरों पर दाव लगा सकते हैं. इनमें Dabur और HAL जैसे शेयर भी शामिल हैं.
शेयर बाजार (Share Market) के लिए पिछला हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. शुरुआत में मार्केट में तेजी देखने को मिली, लेकिन हफ्ता खत्म होते-होते बाजार गिरना शुरू हो गया. इसकी एक बड़ी वजह है अमेरिका में मंदी आने का डर. यही वजह है कि तेजी से लगातार दुनिया भर की कंपनियां लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं. खैर, शेयर बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों में एक डर का माहौल देखने को मिल रहा है. ऐसे में तमाम निवेशक चिंता में हैं कि किस शेयर पर दाव लगाया जाए, ताकि मुनाफा कमाया जा सके. आइए शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह से जानते हैं अगले हफ्ते कौन से टॉप-5 शेयरों पर दाव लगाकर आप कर सकते हैं तगड़ी कमाई.
1- DABUR देगा मुनाफा
शेयर बाजार से मुनाफा कमाने के लिए DABUR का शेयर शानदार साबित हो सकता है. रवि सिंह ने इसे 566 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है. उनका मानना है कि 590 रुपये का टारगेट रखकर आप इस शेयर में निवेश कर सकते हैं. साथ ही आपको 555 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए, ताकि नुकसान से बचा जा सके.
2- HAL भी है फायदे का सौदा
अगर आप चाहे तो अपने पोर्टफोलियो में HAL को भी शामिल कर सकते हैं. अगले हफ्ते HAL फायदे का सौदा साबित हो सकता है. रवि सिंह की सलाह है कि HAL को 2509 रुपये स्तर पर खरीदा जा सकता है. HAL के लिए टारगेट 2560 रुपये का रहेगा, जबकि स्टॉप लॉस 2470 रुपये पर लगाना चाहिए.
3- NHPC पर खेल सकते हैं दाव
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के इस माहौल में आप NHPC पर भी दाव खेल सकते हैं. ये कंपनी भी आपको मुनाफा दिलाने की ताकत रखती है. शेयर इंडिया की सलाह है कि इस शेयर को 42 रुपये पर खरीदा जाए. इसके लिए टारगेट 47 रुपये का दिया गया है, जबकि स्टॉप लॉस 39 रुपये का तय किया गया है.
4- APL Apollo के शेयरों में करें निवेश
अगला हफ्ता APL Apollo के शेयरों के लिए भी शानदार साबित हो सकता है. रवि सिंह ने इसे 1196 रुपये के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है. इसके लिए टारगेट 1250 रुपये रखा गया है और स्टॉप लॉस आप 1169 रुपये पर लगा सकते हैं.
5- MANAPURAM में लगाएं पैसे
अगर आप चाहें तो MANAPURAM में भी पैसे लगा सकते हैं. इसे शेयर इंडिया की तरफ से 115 रुपये पर खरीदने की सलाह दी जा रही है. MANAPURAM का टारगेट प्राइस 122 रुपये है, जबकि स्टॉप लॉस 111 रुपये रखा गया है.
रवि सिंह बताते हैं कि इन सभी कंपनियों के टेक्निकल काफी मजबूत है और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज का सपोर्ट भी मिल रहा है. ऐसे में अगर आप इन शेयरों में पैसे लगाते हैं तो मुनाफे का चांस काफी अधिक है. कोशिश करें कि अपने पोर्टफोलियो में इनमें से कुछ शेयर शामिल करें, जिससे आपकी कमाई बढ़ सके.