झज्जर में रिलायंस के मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप में संयंत्र लगायेगी सुजुकी

झज्जर में रिलायंस के मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप में संयंत्र लगायेगी सुजुकी

Monday July 13, 2020,

2 min Read

एमईटी झज्जर में निवेश करने वाली सुजुकी जापान की तीसरी कंपनी होगी। इससे पहले जापान की दो कंपनियां पैनासोनिक और डेंसो इसमें निवेश कर चुकी हैं।

maruti suzuki

(चित्र साभार: glassdoor)



नयी दिल्ली, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड ने रविवार को कहा कि जापान की कंपनी सुजुकी हरियाणा के झज्जर में स्थित उसके परिसर में एक विनिर्माण संयंत्र लगाने वाली है।


मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड (एमईटीएल) ने एक बयान में कहा कि इस संबंध में जापान की कंपनी के साथ एक समझौता किया गया है। उसने कहा कि सुजुकी उक्त संयंत्र में वाहन उद्योग के लिये स्टीयरिंग के नकल्ज़ (पोर) का विनिर्माण करेगी।


सुजुकी के प्रबंध निदेशक (एमडी) ईइची ओया ने कहा कि कंपनी 2021 तक झज्जर में नये संयंत्र में विनिर्माण परिचालन शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि यह संयंत्र घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों की मांग को पूरा करेगा।





एमईटी झज्जर में निवेश करने वाली सुजुकी जापान की तीसरी कंपनी होगी। इससे पहले जापान की दो कंपनियां पैनासोनिक और डेंसो इसमें निवेश कर चुकी हैं।


एमईटीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं पूर्णकालिक निदेशक श्रीवल्लभ गोयल ने कहा कि सुजुकी इंडिया के निवेश से भारत और जापान के बीच व्यापार संबंधों में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि एमईटी के विकास से न केवल क्षेत्र में आर्थिक विकास होगा, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिये रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।


गोयल ने कहा कि पैनासोनिक, डेंसो, रिलायंस रिटेल, ऑलकार्गो, बाटी इंडिया, इंडो स्पेस, तिरुपति और अंबर सहित दस कंपनियों ने पहले ही झज्जर में परिचालन शुरू कर दिया है। कुछ और कंपनियों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।


इनके अलावा, 170 से अधिक कंपनियों ने अपनी विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।