तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का IPO हुआ फुली सब्सक्राइब, आपके पास अभी भी बोली लगाने का मौका
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने अपने 832 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्रति शेयर 500-525 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को सोमवार को निर्गम के पहले दिन 83 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं दूसरे दिन मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में ही यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. डेटा के मुताबिक, मंगलवार सुबह 10.35 बजे तक IPO फुली सब्सक्राइब हो चुका था. Bank ने अपने 832 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्रति शेयर 500-525 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. IPO 7 सितंबर को बंद होगा.
एंकर निवेशकों के लिए बोली 2 सितंबर को खुली. बैंक ने एंकर निवेशकों से 363.53 करोड़ रुपये जुटाये हैं. दस्तावेज (Red Herring Prospectus or RHP) के अनुसार निर्गम के तहत 1,58,40,000 नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगी. निवेशक, मिनिमम 28 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं.
ग्रे मार्केट प्रीमियम 12 रुपये पर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन IPO के तहत 8712000 शेयरों की पेशकश पर 7256228 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (RII) श्रेणी में 1.53 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं पात्र संस्थागत खरीदार श्रेणी में 73 प्रतिशत और गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 58 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला. प्रति शेयर ग्रे मार्केट प्रीमियम 12 रुपये पर पहुंच चुका है.
100 साल पुराना बैंक
तूतीकोरिन स्थित तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक, देश के सबसे पुराने निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है. यह लगभग 100 साल पुराना है. यह मुख्य रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSME), कृषि एवं रिटेल ग्राहकों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं मुहैया कराता है. मार्च 2022 के आखिर तक के आंकड़ों के अनुसार, इसकी 509 शाखाओं में से 369 तमिलनाडु में हैं और बैंक का 70 प्रतिशत बिजनेस, इसी राज्य से है. 509 शाखाओं में से 106 ग्रामीण, 247 अर्धशहरी, 80 शहरी और 76 मेट्रोपोलिटन हैं. बैंक के 50.8 लाख कस्टमर हैं. इसमें से लगभग 85 प्रतिशत यानी 41.8 लाख ग्राहक तमिलनाडु में हैं. बैंक की गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में भी मौजूदगी है. बैंक नए निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और अपने टियर-1 पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए करेगा.
15 सितंबर को हो सकती है लिस्टिंग
इश्यू का 75 प्रतिशत, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए और 15 प्रतिशत, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. बाकी का 10 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए है. IPO के लिए Axis Capital Limited, Motilal Oswal Investment Advisors Limited, SBI Capital Markets Limited बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. शेयरों की लिस्टिंग 15 सितंबर को हो सकती है.