20 साल बाद लौटा शक्तिमान! Pocket FM बना रहा है भारत का पहला Superhero Universe
‘शक्तिमान रिटर्न्स’ से शुरुआत करते हुए, Pocket FM पुरानी यादों को ताज़ा कर रहा है और एक पूरा भारतीय सुपरहीरो यूनिवर्स बना रहा है.
“हम पॉकेट एफएम में सिर्फ एक ऑडियो प्लेटफॉर्म नहीं बना रहे हैं, बल्कि एक एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बना रहे हैं... हमारा लक्ष्य एक भारतीय सुपरहीरो यूनिवर्स (Indian superhero universe) तैयार करना है,” यह कहना था Pocket FM के को-फाउंडर और CEO रोहन नायक (Rohan Nayak) का.
भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप और टेक सम्मेलन, YourStory के TechSparks 2025 में ‘Entertainment Without Borders: Building the World’s AI Story Empire’ सत्र के दौरान उन्होंने YourStory की फाउंडर और CEO श्रद्धा शर्मा से बातचीत में यह खुलासा किया.
रोहन नायक ने कहा कि बीते 20 सालों से भारत अपने आइकॉनिक सुपरहीरो की वापसी का इंतजार कर रहा था. अब वह सुपरहीरो पॉकेट एफएम पर लौट आया है.
ऑडियो सीरीज प्लेटफॉर्म पॉकेट एफएम ने हाल ही में ‘शक्तिमान रिटर्न्स’ (Shaktimaan Returns) लॉन्च की है. यह लॉन्च पॉकेट एफएम के बड़े लक्ष्य की शुरुआत है – भारतीय सुपरहीरो यूनिवर्स बनाने की दिशा में पहला कदम.
इस साल मई में पॉकेट एफएम ने ‘शक्तिमान रिटर्न्स’ के लिए एक बड़े स्तर पर विज्ञापन अभियान चलाया था. इस सीरीज में 90 के दशक के मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने फिर से शक्तिमान की आवाज दी है. इस सीरीज का मकसद पुराने दर्शकों को फिर से जोड़ना और नई पीढ़ी को इस सुपरहीरो से परिचित कराना है.
लेकिन नायक का विज़न सिर्फ पुराने किरदारों को वापस लाने तक सीमित नहीं है. वह भारत के मनोरंजन जगत में एक नई दिशा देना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, “मनोरंजन में बहुत नवाचार की जरूरत है, और मैं इस पर पूरी तरह विश्वास करता हूं. मुझे व्यक्तिगत रूप से भारतीय सुपरहीरो यूनिवर्स बनाने का विचार बेहद रोमांचक लगता है. यह होना ही चाहिए.”
रोहन नायक के मुताबिक, पॉकेट एफएम अब सिर्फ ऑडियो स्टोरीटेलिंग का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है. यह धीरे-धीरे एक पूरा एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम बनता जा रहा है.

Edited by रविकांत पारीक




