शेयर बाजार 3 दिन बाद गुलजार, सेंसेक्स 274 अंक चढ़ा; Paytm 11% टूटा
पूरे दिन में सेंसेक्स ने 61,466.63 का उच्च स्तर और 61,073.68 का निचला स्तर छुआ.
घरेलू शेयर बाजारों (Stock Markets) में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और BSE Sensex 274 अंक से अधिक चढ़ गया. सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा. तीस शेयरों पर बेस्ड बीएसई सेंसेक्स 274.12 अंकों की बढ़त के साथ 61,418.96 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 321.79 अंक तक चढ़ गया था. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 61,466.63 का उच्च स्तर और 61,073.68 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, NTPC, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहे. सबसे ज्यादा 2.64 प्रतिशत इंडसइंड बैंक चढ़ा है. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में नेस्ले, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं. मंगलवार को सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 5 के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
Nifty50
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.25 अंकों की तेजी के साथ 18,244.20 पर बंद हुआ. एनएसई पर इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी लाइफ टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर बीपीसीएल, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और पावरग्रिड टॉप लूजर्स रहे. निफ्टी रियल्टी को छोड़कर एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 1.66 प्रतिशत निफ्टी पीएसयू बैंक चढ़ा.
Paytm 11% से ज्यादा टूटा
बीएसई पर
की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर 11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 477.10 रुपये पर बंद हुआ है. दिन में यह 474.30 रुपये के रिकॉर्ड लो पर आ गया था. वहीं एनएसई पर शेयर 11.44 प्रतिशत टूटकर 475.55 रुपये पर बंद हुआ है. दरअसल मैक्वेरी रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि Reliance Industries के स्वामित्व वाली Jio Financial Services (JFS) वित्तीय सेवा देने वाली भारत की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है. इससे पेटीएम के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली.केंस टेक्नोलॉजी की हुई एंट्री
केंस टेक्नोलॉजी का शेयर मंगलवार को शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ. शेयर बीएसई पर 32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 775 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. कारोबार के अंत में अपने निर्गम मूल्य 587 रुपये के मुकाबले 17.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 690.10 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का शेयर एनएसई पर 32.53 प्रतिशत चढ़कर 778 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ. कारोबार के अंत में यह 16.73 प्रतिशत बढ़कर 685.25 रुपये पर बंद हुआ. केंस टेक्नोलॉजी इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 34.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी के आईपीओ में 530 करोड़ रुपये के नए शेयर समेत 55,84,664 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का प्रस्ताव शामिल था. इसके लिए मूल्य दायरा 559 से 587 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
वैश्विक बाजारों की चाल
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 88.04 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,593.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
रुपये में 12 पैसे की तेजी
अमेरिकी डॉलर के अपने उच्चतम स्तर से नीचे आने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 12 पैसे की तेजी के साथ 81.67 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.72 पर खुला. कारोबार के दौरान रुपया 81.64 के दिन के उच्च स्तर और 81.83 के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 12 पैसे की तेजी के साथ 81.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
Nykaa के 335 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी Lighthouse India, ब्लॉक डील के जरिए हो सकती है बिक्री