ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा अमीर शहर
2022 में सबसे ज्यादा करोड़पतियों के साथ अमेरिका का दुनिया के टॉप 20 शहरों में दबदबा है.
इन्वेस्टमेंट एडवायजरी फर्म हेनली एंड पार्टनर्स (Henley & Partners) ने दुनिया के सबसे अमीर शहरों (Wealthiest Cities in the World) की लिस्ट जारी की है. लिस्ट के मुताबिक, रेजिडेंट करोड़पतियों और अरबपतियों की सबसे ज्यादा संख्या के साथ न्यूयॉर्क दुनिया का सबसे अमीर शहर है. न्यूयॉर्क में 15470 मल्टी मिलियेनियर्स यानी 1 करोड़ डॉलर से ज्यादा संपत्ति वाले, 737 सेंटी मिलियेनियर्स (10 करोड़ डॉलर या इससे ज्यादा के नेट एसेट्स वाले) और 59 अरबपति हैं. न्यूयॉर्क में 83.8 लाख नागरिकों में से 4 प्रतिशत की सपंत्ति 10 लाख डॉलर से ज्यादा है. न्यूयॉर्क के नागरिकों के पास मौजूद कुल निजी संपत्ति 3 लाख करोड़ डॉलर से भी ज्यादा है.
वहीं दुबई, मुंबई और शेनझेन भविष्य के सबसे अमीर शहरों के तौर पर उभर रहे हैं. सीएनबीसी मेक इट की रिपोर्ट में हेनली ग्लोबल सिटीजंस रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि 2022 में सबसे ज्यादा करोड़पतियों के साथ अमेरिका का दुनिया के टॉप 20 शहरों में दबदबा है. टॉप 10 सबसे अमीर शहरों में 5 शहर, अमेरिका के हैं. हेनली ग्लोबल सिटीजंस रिपोर्ट पूरी दुनिया में निजी संपत्ति और इन्वेस्टमेंट माइग्रेशन ट्रेंड्स को ट्रैक करती है.
टॉप 10 सबसे अमीर शहर और उनमें रहने वाले अमीर लोगों की संख्या
1. न्यूयॉर्क, अमेरिकाः 345600
2. टोक्यो, जापानः 304900
3. सैन फ्रांसिस्को बे एरिया, अमेरिकाः 276400
4. लंदन, यूनाइटेड किंगडमः 272400
5. सिंगापुरः 249800
6. लॉस एंजिलिस, अमेरिकाः 192400
7. शिकागो, अमेरिकाः 160100
8. ह्यूस्टन, अमेरिकाः 132600
9. बीजिंग, चीनः 131500
10. शंघाई, चीनः 130100
मुंबई में कितने करोड़पति और अरबपति
रिपोर्ट में कहा गया है कि दुबई, मुंबई और शेनझेन में करोड़पतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कहा जा रहा है कि इन तीनों शहरों के 2030 तक टॉप 20 सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में जगह बना लेने की संभावना है. मुंबई 60600 रेजिडेंट करोड़पतियों, 243 सेंटी मिलियेनियर्स और 30 अरबपतियों का घर है. मुंबई इस वक्त दुनिया का 25वां सबसे अमीर शहर है. दुबई 67900 करोड़पतियों, 202 सेंटी मिलियेनियर्स और 13 अरबपतियों के साथ दुनिया का 23वां सबसे अमीर शहर है.