भगवान कृष्ण की खूबसूरत पेंटिंग बनाती हैं ये मुस्लिम महिला, अब तक बना चुकी हैं 500 से अधिक पेंटिंग
केरल की रहने वाली एक मुस्लिम महिला द्वारा बनाई गईं भगवान श्रीकृष्ण की खूबसूरत कलाकृतियों की चर्चा आज सोशल मीडिया से लेकर हर जगह हो रही है। जसना सलीम भगवान कृष्ण की बेहद खूबसूरत पेंटिंग्स बनाती हैं और उनके द्वारा बनाई गई इन पेंटिंग्स को लोगों द्वारा खूब सराहा भी जाता है।
गौरतलब है कि केरल के कोझीकोड की रहने वाली 28 साल की जसना सलीम द्वारा बनाई एक खास पेंटिंग को मंदिर में भी जगह दी गई है। जसना द्वारा बनाई गई भगवान कृष्ण की पेंटिंग फिलहाल पथनामथित्ता जिले के उलानाडु में स्थित श्री कृष्ण स्वामी मंदिर में स्थापित की गई है।
‘कान्हा’ बुलाते थे घरवाले
मीडिया से बात करते हुए जसना ने बताया है कि उन्हें घर पर लोग बचपन में कान्हा कहकर संबोधित करते थे और यही कारण है कि वे भगवान कृष्ण में रुचि रखते हुए उनकी पेंटिंग का निर्माण करती रहती हैं। जसना के अनुसार उस दौरान उन्हें पता नहीं था कि कान्हा कौन हैं लेकिन शादी के बाद उनके पति ने उन्हें भगवान कृष्ण के बारे में बताया।
इस दौरान जसना के पति उन्हें अपने दोस्तों के घर ले गए जहां उन्होने उन्हें भगवान कृष्ण की तस्वीरें दिखाईं। जसना उन तस्वीरों को देखकर काफी प्रभावित हुईं।
जसना के अनुसार जब वे भगवान कृष्ण की तस्वीरों को देखती थीं तब वे अपनी जगह पर खड़ी होकर एकटक उन तस्वीरों को देखती ही रहती थीं।
यहीं से जसना की दिलचस्पी भगवान कृष्ण की पेंटिंग्स के निर्माण की ओर बढ़ गई।
बनाई 500 से अधिक पेंटिंग्स
जसना पिछले 6 सालों से भगवान कृष्ण की पेंटिंग्स का निर्माण कर रही हैं और इस दौरान उन्होने भगवान कृष्ण की करीब 500 से अधिक पेंटिग्स का निर्माण किया है। गौरतलब है कि भगवान कृष्ण की खास पेंटिंग्स का निर्माण करने वाली जसना ने कोई खास ट्रेनिंग नहीं ली है।
श्री कृष्ण स्वामी मंदिर ने जसना द्वारा बनाई गई भगवान श्रीकृष्ण की बालरूप वाली पेंटिंग के लिए औपचारिक रूप से जसना से अनुरोध किया था और इसके बाद जासना को मंदिर में आमंत्रित कर उनसे पेंटिंग ली गई थी। मीडिया से बात करते हुए जसना ने बताया है कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि मंदिर में उनके द्वारा बनाई गई भगवान कृष्ण की पेंटिंग स्थापित की गई है।
हालांकि शुरुआत में जसना के ससुरालवालों को उनका यूं भगवान कृष्ण की पेंटिंग्स का निर्माण करना पसंद नहीं था, लेकिन जसना के इरादों के आगे किसी की भी नहीं चल सकी। शुरुआत में जसना ने अपनी पेंटिंग को गुरुवयूर मंदिर में दिया था जहां उनकी पेंटिंग को देखकर लोगों ने उनकी खूब सराहना की थी।
जसना के अनुसार भगवान कृष्ण की माखन खाते हुए बनाई गई उनकी पेंटिंग उन्हें सबसे अधिक पसंद है। आज बड़ी संख्या में लोग जसना से संपर्क कर उनसे पेंटिंग लेने की भी इच्छा जाता रहे हैं।
Edited by Ranjana Tripathi