जानें, इस बार किसने झटके 5 ग्रैमी अवार्ड और प्रियंका ने किसे दी अनोखी श्रद्धांजलि!
लॉस एंजेलिस में आयोजित हुए समारोह में बिली एलिश ने बाजी मारते हुए 5 ग्रैमी अपने नाम किया, जबकि उन्हे 6 कटैगरी में नामांकन मिला था।
62वें ग्रैमी अवार्ड की घोषणा हो चुकी है और इस बार गायक-गीतकार बिली एलिश ने बाजी मारते हुए सभी टॉप-4 कटैगरी में समेत 5 ग्रैमी अवार्ड जीते हैं। यह आयोजन लॉस एंजेलिस में रविवार को आयोजित किया गया था। आयोजन की शुरुआत अमेरिका के मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायन को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई थी। कोबी का निधन एक हेलीकॉप्टर क्रैश में हो गया है।
इस बार के लिए ग्रैमी के लिए नॉमिनेशन की बात करें तो सबसे अधिक आठ नॉमिनेशन लिज्जो को मिले थे, जिनके हिस्से में टीम कटैगरी में ग्रैमी आए हैं, जबकि बिली एलिश को 6 कटैगरी में नॉमिनेशन के साथ 5 ग्रैमी अवार्ड मिले हैं।
बिली को बेस्ट न्यू आर्टिस्ट, सॉन्ग ऑफ द ईयर, रिकॉर्ड ऑफ द ईयर और अल्बम ऑफ द ईयर की चार टॉप कटैगरी में ग्रैमी मिला है। इस बार ग्रैमी अवार्ड की होस्टिंग एलिशिया कीज ने की थी। एलिशिया खुद भी 15 ग्रैमी अवार्ड जीत चुकी हैं।
बिली एलिश एक्ट्रेस और गीतकार मैगी बेअर्ड और एक्टर पैट्रिक ओकॉनेल की बेटी है। बिली का जन्म 18 दिसंबर 2001 को हुआ था, गौरतलब है कि बिली ने अपना पहला गाना महज चार साल की उम्र में लिखा था।
बिली एलिश को बैड गाय के लिए रिकॉर्ड ऑफ द इयर अवार्ड, व्हेन वी आल फॉल अस्लीप, वेयर दो वी गो के लिए अल्बम ऑफ द इयर अवार्ड, बैड गाय के लिए सॉन्ग ऑफ द इयर का अवार्ड मिला है।
ग्रैमी अवार्ड में प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस के साथ पहुंची थी। इस मौके पर प्रियंका ने बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायन को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी थी। प्रियंका ने अपनी तर्जनी उंगली में कोबी का जर्सी नंबर ‘24’ लिखा हुआ था।
लेडी गागा ने इस बार ‘I’ll never love again’ के लिए ग्रैमी अवार्ड जीता है, जबकि मिशेल ओबामा को उनकी किताब ‘Becoming’ के लिए बेस्ट स्पोकेन वर्ड ऑडिओ सीरीज के लिए ग्रैमी मिला है।