120 से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराता है यह YouTube चैनल, 1.36 करोड़ हैं फॉलोवर्स
महामारी के दौरान ई-लर्निंग ऐप्स की बाढ़ भले ही आ गई हो, लेकिन छात्रों का एक बड़ा वर्ग किसी भी योजना को खरीदने के लिए पैसे की कमी सहित विभिन्न कारणों से उनका फायदा उठा पाने में सक्षम नहीं था. छात्रों के इस वर्ग, और साथ ही बाकी सभी के लिए, YouTube एक 'ऑनलाइन-टीचर' के रूप में सामने आया.
कोविड-19 महामारी ने पिछले दो सालों में दुनियाभर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को प्रभावित किया है. इससे सबसे अधिक प्रभावित वे छात्र हुए जिन्हें पढ़ाई के पारंपरिक तरीके को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्हें पढ़ाई के लिए टेक संचालित ऑनलाइन लर्निंग का सहारा लेना पड़ता है.
महामारी के दौरान ई-लर्निंग ऐप्स की बाढ़ भले ही आ गई हो, लेकिन छात्रों का एक बड़ा वर्ग किसी भी योजना को खरीदने के लिए पैसे की कमी सहित विभिन्न कारणों से उनका फायदा उठा पाने में सक्षम नहीं था. छात्रों के इस वर्ग, और साथ ही बाकी सभी के लिए, YouTube एक 'ऑनलाइन-टीचर' के रूप में सामने आया.
इम्पैक्ट के आंकड़ों के अनुसार, 18 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 94 फीसदी छात्र अपने असाइनमेंट या पर्सनल स्टडी के लिए YouTube का उपयोग करते हैं, जबकि 63 फीसदी यूजर्स व्यावहारिक कौशल विकसित करने के लिए अक्सर YouTube पर आते हैं. अकेडमिक लोगों के अलावा, 98 फीसदी यूजर्स सूचना और नॉलेज हासिल करने के लिए YouTube का उपयोग करते हैं.
ऐसा ही एक YouTube चैनल स्टडी आईक्यू है जिसकी शुरुआत साल 2015 में गौरव गर्ग ने की थी. गर्ग डेंटल सर्जरी में बैचलर और मास कम्यूनिकेशन में मास्टर्स डिग्रीधारी हैं. उन्होंने टाइम मैगजीन पत्रिका में भी काम किया है.
फिलहाल उनके यूट्यूब चैनल के 1.36 करोड़ फॉलोवर्स हैं. इस चैनल पर हर महीने 10 करोड़ से अधिक व्यूज आते हैं. चैनल का दावा है कि वह दुनिया में सबसे अधिक देखा जाने वाले एजुकेशन चैनल है.
स्टडी आईक्यू खुद को UPSC IAS/IRS/IPS, स्टेट PSC परीक्षाओं जैसे BPSC, UP PCS, MP PSC, BPSC, OPSC, HAS, KAS, MPSC, TPPSC, TPSC, HCS, RAS और कई अन्य परीक्षाओं का विशेषज्ञ बताता है.
इसकी वेबसाइट के अनुसार, यह YouTube चैनल K-12 से लेकर UG/PG परीक्षाओं, लॉ और ज्यूडिशरी परीक्षाओं, यूजीसी नेट, प्रोफेशनल कोर्सेज, टीचिंग, नर्सिंग, गेट, एसएसई, बैंक, डिफेंस से लेकर यूपीएससी जैसे 120 से अधिक परीक्षाओं की तैयारी कराता है.
वेबसाइट के अनुसार, इसके पास कुल 16 फैकल्टी मेंबर्स हैं. ये सभी 16 फैकल्टी मेंबर्स अलग-अलग फील्ड में विशेषज्ञता रखते हैं और उसी के हिसाब से क्लासेज लेते हैं.
यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में सरकारी नौकरी की तैयारी प्री-रिकॉर्डेड वीडियोज के जरिए कराता है. इसके कोर्सेज स्ट्रक्चर्ड लेकिन लचीले हैं और लाखों रुपये सस्ते हैं. ये कोर्सेज दिल्ली के यूपीएससी कोचिंग हब जैसे करोल बाग और मुखर्जी नगर के बड़े-बड़े कोचिंग संस्थानों की तुलना में अधिक सुविधाजनक हैं.
यह 25 हजार रुपये से भी कम के यूपीएएसी आईएएस कोर्सेज ऑफर कर कर रहा है. इसमें यह 1000 घंटे से अधिक की लाइव क्लासेज, वन-टू-वन मेंटरशिप, हैंडमेट लेक्चर नोट्स, जवाब लिखने की प्रैक्टिस और उनका मूल्यांकन, करेंट अफेयर्स प्रोग्राम और प्रीलिम्स टेस्ट सीरीज मुहैया कराने का दावा करता है.
Edited by Vishal Jaiswal