कियारा की हमशक्ल बनी इंटरनेट सेंशेसन, टिक टॉक पर मचा रही है धूम
टिकटॉक की एक यूजर कल्पना शर्मा इस समय बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी की क्लोन बनकर प्रशंसकों का दिल जीत रही हैं।
सोशल मीडिया आज खुद को फेमस करने का बेहतर जरिया है। एक वडियो आपको रातों रात स्टार बना सकती हैं। इन दिनों इंटरनेट सेंशेसन बनी एक टिक टॉक यूजर कल्पना शर्मा बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी की क्लोन बनकर प्रशंसकों का दिल जीत रही हैं।
टिक टॉक वीडियो में कल्पना साल 2019 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कबीर सिंह' में कियारा आडवाणी द्वारा निभाए गए प्रीति के किरदार के डॉयलॉग्स बोलते हुए साफ नजर आ रही है।
हू-ब-हू कियारा की तरह दिखन वाली कल्पना कियारा की फिल्मों के डायलॉग वाले टिक टॉक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर खासी लोकप्रिय हो रही हैं।
आप भी देखिये कल्पना के कुछ वीडियो...
आपको बता दें कि कल्पना उन सोशल मीडिया सेंसेशंस में से एक हैं, जिन्होंने कई बॉलीपुड स्टार्स के क्लोन बनकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
इससे पहले कई टिक टॉक यूजर्स कटरीना, करीना, अनुष्का, माधुरी से लेकर विराट कोहली तक के हमशक्ल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर चुके हैं।
Edited by रविकांत पारीक