Air India के रिपब्लिक डे सेल की आज आखिरी तारीख, 1705 रुपये से शुरू टिकटों की कीमत
एयर इंडिया ने घरेलू यात्रियों के लिए 1 फरवरी से 30 सितंबर, 2023 तक की यात्रा अवधि के लिए फ्लाई एयर इंडिया सेल (FLYAI SALE) की शुरुआत की है. इस ऑफर के लिए लिमिटेड सीटें उपलब्ध हैं.
टाटा ग्रुप की एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया अपने कस्टमर्स के लिए रिपब्लिक डे सेल लेकर आई है. इस सेल के तहत घरेलू यात्रियों को बेहद ही सस्ते दाम पर टिकट मिलेगा. ये रियायती टिकट इकोनॉमी क्लास में उपलब्ध होंगे.
एयर इंडिया ने घरेलू यात्रियों के लिए 1 फरवरी से 30 सितंबर, 2023 तक की यात्रा अवधि के लिए फ्लाई एयर इंडिया सेल (FLYAI SALE) की शुरुआत की है. इस ऑफर के लिए लिमिटेड सीटें उपलब्ध हैं.
आज है आखिरी तारीख
इस ऑफर की घोषणा शनिवार 21 जनवरी की सुबह की गई और यह ऑफर, शनिवार 21 जनवरी से ही शुरू हो चुका है. यह ऑफर 23 जनवरी तक वैध होगा और एयरलाइन के अधिकृत ट्रैवल एजेंटों सहित सभी एयर इंडिया बुकिंग प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
शुरुआती कीमत 1705 रुपये
इस सेल दौरान 49 से ज्यादा शहरों को लिस्ट में जोड़ा गया है. जिससे आप अपनी पसंद की जगह आराम से घुम सकते हैं. इसके तहत कंपनी मात्र 1705 रुपये की शुरुआती कीमत पर हवाई सफर ऑफर कर रही है.इस ऑफर के तहत बुक की गई टिकट पर आप 1 फरवरी से 30 सितंबर 2023 तक की यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं.
पहले आओ, पहले पाओ
एयरलाइन के मुताबिक, यह सेल एयर इंडिया के सभी सिटी ऑफिस, एयरपोर्ट ऑफिस, वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ट्रैवल एजेंट के जरिए उपलब्ध होगी. इसके अलावा, किराए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होंगे.
सबसे कम कीमत दिमापु से गुवाहाटी एयरलाइन के लिए है, जो कि 1783 रुपये है. इसके बाद अहमदाबाद से मुंबई 1806 रुपये, गोवा से मुंबई 2830 रुपये, बेंगलुरु से मुंबई 2319 रुपये, दिल्ली से श्रीनगर 3730 रुपये, दिल्ली से उदयपुर 3680 रुपये, दिल्ली से मुंबई 5075 रुपये, चेन्नई से दिल्ली 5895 रुपये, दिल्ली से गोवा 6556 रुपये और दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर 8690 रुपये है.
बता दें कि, एयरलाइन इंडस्ट्री महामारी से उबरने की कोशिशों में लगी है और टाटा टेकओवर के बाद एयरलाइन का पुनर्निर्माण कर रहा है.
एयर इंडिया का यह सेल ऐसे समय में आया है जब वह 495 जेट की अपनी ऐतिहासिक खरीद के हिस्से के रूप में एयरबस को 235 सिंगल-आइज़ल विमानों के लिए ऑर्डर देने के लिए तैयार है.
बाजार हिस्सेदारी एयर इंडिया दूसरे स्थान पर
वहीं, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मासिक आंकड़ों के अनुसार, घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या दिसंबर, 2022 में सालाना आधार पर 13.69 प्रतिशत बढ़कर 127.35 लाख हो गई है.
बाजार हिस्सेदारी के मामले में कुल घरेलू यातायात में इंडिगो की हिस्सेदारी घटकर 55.7 प्रतिशत रही. इंडिगो ने अपनी उडा़नों के जरिये 69.97 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया. इसके बाद 9.1 प्रतिशत और 9.2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ क्रमश: एयर इंडिया तथा विस्तार का स्थान रहा, जिन्होंने क्रमश: 11.71 लाख और 11.70 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया.
Edited by Vishal Jaiswal