Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

ये रही Top-5 महंगे स्टॉक्स की लिस्ट, सबसे ज्यादा कीमत वाले MRF शेयर के नतीजों ने किया हैरान

भारत के सबसे महंगे शेयरों की लिस्ट में एमआरएफ का नाम सबसे ऊपर है. इस कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजों ने भी सबको हैरान कर दिया है. कंपनी का रेवेन्यू तो बढ़ा है, लेकिन मुनाफा घट गया है.

ये रही Top-5 महंगे स्टॉक्स की लिस्ट, सबसे ज्यादा कीमत वाले MRF शेयर के नतीजों ने किया हैरान

Wednesday November 09, 2022 , 3 min Read

शेयर बाजार (Share Market) की बेहद लोकप्रिय कंपनी है MRF Ltd, जिसके तिमाही नतीजे (Quarter Results) आ गए हैं. मंगलवार को कंपनी ने दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर के नतीजे जारी किए हैं, जिसके अनुसार कंपनी का मुनाफा 32 फीसदी घटा है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 183.38 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इस बार कंपनी को 123.99 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू इस साल बढ़ा है. पिछले साल कंपनी का रेवेन्यू 4831.65 करोड़ रुपये था, जो इस साल 5,719 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी को बोर्ड ने 3 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. MRF Ltd का शेयर सबसे महंगा शेयर है, इसलिए वह बेहद लोकप्रिय है. आइए जानते हैं टॉप-5 सबसे महंगे शेयरों के बारे में.

1- एमआरएफ है सबसे महंगा शेयर

मद्रास रबर फैक्ट्री यानी एमआरएफ (MRF) का शेयर सबसे महंगा स्टॉक है, जिसकी कीमत 8 नवंबर 2022 के बंद भाव के मुताबिक 94,900 रुपये है. एमआरएफ टायर बनाने वाली कंपनी है. यह कंपनी हर तरह के टायर बनाती है. अगर पिछले 5 साल की बात करें तो इस शेयर ने करीब 41 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस कंपनी का शेयर 5 साल पहले करीब 67 हजार रुपये का था, जो अब 94,900 रुपये हो गया है. हालांकि, नतीजे आने के बाद कंपनी के शेयर में 9 नवंबर को करीब 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

2- पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड

भारत के सबसे महंगे शेयरों की लिस्ट में दूसरा नंबर है पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Page Industries Ltd.) का, जो इनर वियर, लॉन्जरी और मोजे बनाती है. जॉकी इस कंपनी का सबसे पॉपुलर ब्रांड है. 8 नवंबर 2022 के बंद भाव के मुताबिक इस कंपनी का शेयर 49,981 रुपये का हो गया है. 5 सालों में कंपनी के इस शेयर ने करीब 127 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5 साल पहले ये शेयर करीब 22 हजार रुपये का था, जो अब 49,981 रुपये का हो गया है.

3- हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड

महंगे शेयरों की इस लिस्ट में अगला नाम है हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड (Honeywell Automation Ltd.) का. यह कपंनी इंटीग्रेटेड ऑटोमेशन और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन की सुविधा देती है. 8 नवंबर 2022 को इस कंपनी के शेयर का बंद भाव 40,202 रुपये था. 5 सालों में इस कंपनी के शेयर ने करीब 159 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5 साल ये शेयर करीब 15,470 रुपये का था, अब आज 40,202 रुपये का हो चुका है.

4- श्री सीमेंट्स लिमिटेड

भारत के टॉप-5 शेयरों में सीमेंट बनाने वाली कंपनी श्री सीमेंट्स लिमिटेड (Shree Cements Ltd.) भी शामिल है. इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 8 नवंबर 2022 के बंद भाव के मुताबिक 23,406 रुपये है. इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5 साल पहले इस कंपनी का शेयर करीब 18 हजार रुपये का था. आज की तारीख में यह शेयर 23,406 रुपये का हो गया है.

5- थ्री एम इंडिया लिमिटेड

यह अमेरिका की एक कंपनी 3M की सब्सिडियरी है. भारत के शेयर बाजार में यह 3M India Ltd. के नाम से लिस्टेड है. इसकी 75 फीसदी हिस्सेदारी अमेरिका की इसकी पैरेंट कंपनी 3M के पास है. यह कंपनी डेंटल सीमेंट, हेल्थ केयर, क्लीनिंग आदि में काम करती है. इस शेयर की कीमत 8 नवंबर 2022 के मुताबिक 24,536 रुपये है. 5 सालों में इस शेयर ने करीब 58 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5 साल पहले ये शेयर करीब 15,500 रुपये का था, जो अब 24,536 रुपये का हो गया है.