Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

ट्रैवलटेक स्टार्टअप Teleport ने प्री-सीड फंडिंग राउंड में जुटाए 500K डॉलर

परेशानी मुक्त यात्रा वीजा सुनिश्चित करने और लोगों के सीमा पार यात्रा के अनुभव के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाने के Teleport के मिशन को बढ़ावा देने में फंडिंग महत्वपूर्ण होगी.

ट्रैवलटेक स्टार्टअप Teleport ने प्री-सीड फंडिंग राउंड में जुटाए 500K डॉलर

Friday August 18, 2023 , 3 min Read

ट्रैवल वीजा की जटिलता को सरल बनाने के लिए समर्पित ट्रैवलटेक स्टार्टअप Teleport ने अपने प्री-सीड फंडिंग राउंड में 500,000 डॉलर की इक्विटी फंडिंग हासिल की गई है. इसमें 2023 की शुरुआत में PeakXV (Sequoia) Spark प्रोग्राम से प्राप्त 100,000 डॉलर का अनुदान भी शामिल है. परेशानी मुक्त यात्रा वीजा सुनिश्चित करने और लोगों के सीमा पार यात्रा के अनुभव के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाने के Teleport के मिशन को बढ़ावा देने में फंडिंग महत्वपूर्ण होगी.

ऑन्त्रप्रेन्योर कुणाल शाह, विदित आत्रे, किशोर गंजी, Appreciate Capital, Superb Capital, 888vc, और FAAD network सहित प्रतिष्ठित निवेशक, Teleport की दूरगामी दृष्टि के पीछे खड़े हुए हैं. इस पहले और एकमात्र पूंजी निवेश का उपयोग टेलीपोर्ट की अत्याधुनिक तकनीक को और विकसित करने, एक गतिशील टीम को इकट्ठा करने और प्रभावी वितरण रणनीतियों को चलाने के लिए रणनीतिक रूप से किया जाएगा.

Teleport की फाउंडर और सीईओ निकिता ड्रेसवाला ने दक्षिण पूर्व एशिया में तीन सप्ताह की साइकिल यात्रा पर थाईलैंड से कंबोडिया और वियतनाम की सीमा पार करते हुए अपने स्टार्टअप के विचार के प्रति दृढ़ विश्वास पैदा किया. दक्षिण पूर्व एशिया से गुजरते हुए साइकिल यात्रा के दौरान उनके अनुभव, साथ ही वीजा प्राप्त करने में उनके स्वयं के संघर्ष, ने उन्हें एक समस्या की पहचान करने के लिए प्रेरित किया जिसका कई यात्रियों को सामना करना पड़ता है: जटिल और अक्सर निराशाजनक वीजा आवेदन प्रक्रिया. इस अहसास ने टेलीपोर्ट की नींव रखी. टेलीपोर्ट यात्रियों को एक सुव्यवस्थित वीज़ा आवेदन प्रक्रिया के साथ सशक्त बनाता है जिसमें वीज़ा अप्रूवल रेट को अधिकतम करने के लिए ऑटोमेटेड फ्लो, आसान निर्देशित कदम और डेटा-आधारित निर्णय शामिल हैं. टेलीपोर्ट 100 से अधिक ट्रैवल एजेंटों और ट्रैवल कंपनियों के लिए भी विश्वसनीय विकल्प है, जो उनके व्यवसायों के लिए निर्बाध वीज़ा प्रोसेस करने की सुविधा प्रदान करता है.

traveltech-startup-teleport-raises-500k-in-pre-seed-funding-round

Teleport की टीम

टेलीपोर्ट की फाउंडर निकिता ड्रेसवाला ने निवेशकों के अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, “अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए यात्रा वीजा हमेशा तनावपूर्ण और समय लेने वाला रहा है. टेलीपोर्ट में, हम टेक्नोलॉजी का उपयोग करके प्रक्रिया को सरल बनाने और इसे चिंता मुक्त बनाने के मिशन पर हैं. हम टेलीपोर्ट में अविश्वसनीय रूप से सहायक निवेशकों और सलाहकारों के एक समूह के लिए बहुत आभारी हैं, जो यात्रा को सीमा रहित बनाने के हमारे लक्ष्य पर हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं."

Appreciate Capital के पार्टनर अभिषेक अग्रवाल ने कहा, “कई भारतीयों के लिए, विदेश यात्रा का उत्साह अक्सर कठिन वीज़ा औपचारिकताओं पर हावी हो जाता है. यह स्पष्ट है कि इन नौकरशाही चुनौतियों के बीच, भारतीय यात्रियों के लिए विश्वास और समझ पर आधारित सेवा तैयार करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. निकिता एक कुशल संचालिका हैं और इस बदलाव का नेतृत्व करने वाली सही व्यक्ति हैं. हमें खुशी है कि हमने उनकी क्षमता को शुरू में ही पहचान लिया था और हम उनका और टेलीपोर्ट का पूरे दिल से समर्थन कर रहे हैं."

बड़ा लक्ष्य भारतीयों के लिए यात्रा को सीमाहीन बनाना है. टेलीपोर्ट यह सुनिश्चित करना चाहता है कि हर बार जब आप किसी नए देश की यात्रा कर रहे हों, तो आप ऐसे यात्रा करें जैसे आप उस जगह से हैं, और इसके लिए शुरुआती बिंदु यात्रा वीजा के बारे में चिंता को दूर करना है. समय के साथ, टेलीपोर्ट बीमा, विदेशी मुद्रा और ई-सिम सहित अन्य ट्रैवल इनफ्रास्ट्रक्चर प्रोडक्ट्स का समाधान करेगा.

प्लेटफ़ॉर्म का लक्ष्य वर्ष 2023 के भीतर 1,00,000 वीज़ा प्रोसेस करने का है.

यह भी पढ़ें
पर्सनल मेंटरशिप प्लेटफॉर्म Shaktimaan.ai ने जुटाई 2 मिलियन डॉलर की फंडिंग