अनअकैडमी ने पांच करोड़ डॉलर में किया प्रेपलैडर का अधिग्रहण

अनअकैडमी ने पांच करोड़ डॉलर में किया प्रेपलैडर का अधिग्रहण

Wednesday July 08, 2020,

2 min Read

अनअकैडमी ने कहा कि इससे उसकी वार्षिक आय में 15 प्रतिशत का विस्तार होगा। कंपनी से दस हजार से अधिक शिक्षक और तीन करोड़ से अधिक पढ़ाई करने वाले जुड़े हैं।

unacademy

नयी दिल्ली, शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी अनअकैडमी ने पांच करोड़ डॉलर (करीब 374.6 करोड़ रुपये) में चंडीगढ़ की प्रेपलैडर का अधिग्रहण किया है। प्रैपलैडर चिकित्सा में परास्नातक की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाला मंच है।


बेंगलूरू स्थित अनअकैडमी ने कहा कि इससे उसकी वार्षिक आय में 15 प्रतिशत का विस्तार होगा। कंपनी से दस हजार से अधिक शिक्षक और तीन करोड़ से अधिक पढ़ाई करने वाले जुड़े हैं। यह 35 से अधिक परीक्षाओं की तैयारी करवाती है।


कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मुंजाल ने कहा कि इससे कंपनी की चिकित्सा शिक्षा की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के क्षेत्र में मौजूदगी मजबूत होगी।


उन्होंने कहा, ‘‘प्रेपलैडर को साथ लाना अनअकैडमी की चिकित्सा शिक्षा की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के क्षेत्र में रणनीति में अहम भूमिका अदा करेगा। हम शिक्षा के लोकतांत्रीकरण की तरफ बढ़ रहे हैं और अधिग्रहण उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।’’

मुंजाल ने कहा कि इसी के साथ प्रेपलैडर की 100 से 150 लोगों की टीम अनअकैडमी में शामिल होगी।


प्रेपलैडर को 2016 में दीपांशु गोयल, वितुल गोयल और साहिल गोयल ने शुरू किया था। इसके सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या करीब 85,000 है।