Budget 2023: इस बजट में महिलाओं को मिला विशेष ‘महिला बचत सम्मान पत्र’
क्या है ‘महिला बचत सम्मान पत्र’ और महिलाएं इसका लाभ कैसे उठा सकती हैं.
भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में अपना 5वां बजट (Union Budget 2023-24) पेश किया. इस बजट में महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने महिला बचत सम्मान पत्र (Mahila Samman Saving Certificate) शुरू किए जाने की घोषणा की है.
यह खासतौर पर महिलाओं के लिए शुरू की गई एक बचत योजना है, जिसमें उन्हें अन्य बचत योजनाओं के मुकाबले ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिलेगा. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट की घोषणा सिर्फ दो सालों के लिए की गई है. यानी यह बचत योजना वर्ष 2025 तक के लिए है. यह एक वन टाइम सेविंग स्कीम है.
इस सेविंग स्कीम में महिलाओं को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. जैस्े अभी किसानों के लिए एक विशेष बचत योजना के तहत किसान विकास पत्र दिया जाता है, उसी तरह महिलाओं के लिए इस बचत सम्मान पत्र की घोषणा की गई है. इस नई स्कीम के जरिए महिलाओं को पर्सनल सेविंग के लिए एक बेहतर स्कीम दी गई है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिकतम जमा योजना
महिलाओं के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में सीनियर सिटीजंस यानी वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी एक बड़ी घोषणा की है. पहले वरिष्ठ नागरिकों के बचत खाते की अधिकतम सीमा (Maximum deposit limit for Senior Citizen) 15 लाख रुपए थी.
अब उस सीमा को बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दिया गया है. इसी के साथ-साथ संयुक्त खातों के लिए मंथली इनकम स्कीम लिमिट को भी बढ़ाकर दुगुना कर दिया गया है. यानी पहले के 9 लाख रुपए से बढ़ाकर अब इसे 15 लाख रुपए कर दिया गया है.
महिलाओं के लिए कैसा था पिछला बजट
पिछले बजट में महिलाओं के लिए कुल 1,71,006 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे. इस बार बजट पढ़ते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने पिछले बजट में महिलाओं के लिए शुरू की गई योजनाओं के परिणामों के बारे में विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि उन योजनाओं का महिलाओं को क्या लाभ हुआ.
जैसेकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में महिलाओं के लिए 1,71,006 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था. वित्त मंत्री ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का मिशन शक्ति, पोषण 2.0, सक्षम आंगनबाड़ी, मिशन वात्सल्य आदि महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं को नया रूप देने की बात कही थी. इसी के साथ 2 लाख आंगनबाड़ियों को अपग्रेड किए जाने की भी घोषणा की थी.
Edited by Manisha Pandey