इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी अर्थव्यवस्था में भारत की दुनिया में मौजूदगी बढ़ रही है: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सेमीकंडक्टर कार्यक्रम और आपूर्ति श्रृंखला में काफी निवेश कर रहा है और वह इसमें मदद करने वाला एक संभावित सहयोगी हो सकता है.
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी अर्थव्यवस्था में भारत का वैश्विक प्रभाव बढ़ रहा है. वह सरे विश्वविद्यालय के दौरे पर थे, जहां उन्होंने विशिष्ट सेमीकंडक्टर केंद्र का दौरा किया.
इस केंद्र को देखने आने का न्योता देने के लिए विश्वविद्यालय को धन्यवाद देते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत तेजी से वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स मूल्य श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनता जा रहा है. भारत यूनाइटेड किंगडम के इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग और शिक्षा एवं अनुसंधान क्षेत्र के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है.
सरे विश्वविद्यालय इंग्लैंड के गिल्डफोर्ड (सरे) में स्थित एक सार्वजनिक शोध विश्वविद्यालय है. सरे आयन बीम सेंटर (SIBC) 40 से अधिक वर्षों से काम कर रहा है और शुरुआत से ही यूके के शैक्षणिक एवं औद्योगिक माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स अनुसंधान समुदाय का सहयोग कर रहा है. यह सामग्री के विश्लेषण और संशोधन के लिए आयन बीम उपलब्ध कराता है. विश्वविद्यालय शिक्षा एवं उद्योग जगत से जुड़ा हुआ है. SIBC गुणवत्ता का पूरा आश्वासन देता है और ISO9001 प्रमाणित भी है. 1978 में यूके में यह राष्ट्रीय केंद्र माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स अनुसंधान में सहयोग के लिए बनाया गया था. यह यूके के शिक्षा एवं उद्योग जगत को अनुसंधान एवं विकास कार्यों के लिए विशेषज्ञता एवं सुविधा देते हुए आयन आरोपण और डोपिंग सुविधाओं के साथ बैकग्राउंड अनुसंधान में भी मदद करता है. यूके के सेमीकंडक्टर का बाजार बढ़कर सालाना 10 अरब पाउंड से ज्यादा हो गया है और यूके का फोटोनिक्स बाजार करीब 14 अरब पाउंड का है. आज के समय में यूके फोटोनिक्स में दुनिया के तीन शीर्ष देशों में से एक है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सेमीकंडक्टर कार्यक्रम और आपूर्ति श्रृंखला में काफी निवेश कर रहा है और वह इसमें मदद करने वाला एक संभावित सहयोगी हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और देश को इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग (ESDM) के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए बड़ी पहल की गई है. मंत्रिमंडल ने देश में एक स्थायी सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले इकोसिस्टम स्थापित करने के लिए 76,000 करोड़ (>10 अरब डॉलर) के खर्च के साथ एक व्यापक कार्यक्रम को मंजूरी दी है. इसका उद्देश्य सेमीकंडक्टर, डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइन इकोसिस्टम में निवेश करने वाली कंपनियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि यह वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स मूल्य श्रृंखला में भारत की व्यापक मौजूदगी का मार्ग प्रशस्त करेगा.
यह कार्यक्रम सेमीकंडक्टर, डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइन में कंपनियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी प्रोत्साहन पैकेज प्रदान करेगा, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के एक नए दौर की शुरुआत होगी.
उद्योग को सहयोग के अलावा डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने ब्राउनफील्ड फैब के रूप में सेमी-कंडक्टर प्रयोगशाला, मोहाली के आधुनिकीकरण को भी मंजूरी दी है. इसके अलावा, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (CSIR-CEERI), पिलानी पूरी सक्रियता के साथ सेमीकंडक्टर अनुसंधान में जुटा है. उन्होंने कहा कि कस्टमाइज्ड हेल्थकेयर डायग्नोस्टिक के लिए इस संस्थान की कस्टमाइज्ड ट्रांसमीटर/डिटेक्टर एप्लीकेशन और फोटोनिक क्रिस्टल आधारित सेंसर-प्लेटफॉर्म के लिए इनोवेटिव मेटा-मटेरियल आधारित ट्यूनेबल फिल्टर विकसित करने को लेकर अनुसंधान एवं सहयोग में रुचि होगी.
आखिर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सेमीकंडक्टर कार्यक्रमों और प्रमुख आपूर्ति श्रृंखला में भारी-भरकम निवेश कर रहा है और इस प्रयास में सरे विश्वविद्यालय संभावित सहयोगी बन सकता है.
डॉ. जितेंद्र सिंह की अगुआई में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय का एक उच्चस्तरीय आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल 6 दिन के दौरे पर यूनाइटेड किंगडम गया है.