Brands
YS TV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

FD पर 8% से लेकर 9% तक का ब्याज, ये 12 बैंक कर रहे ऑफर

इन 12 बैंकों में से ज्यादातर स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं.

FD पर 8% से लेकर 9% तक का ब्याज, ये 12 बैंक कर रहे ऑफर

Thursday March 30, 2023 , 4 min Read

फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit or FD) पर अगर ज्यादा ब्याज की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके काफी काम आ सकती है. देश में इस वक्त 12 बैंक ऐसे हैं, जहां पर आपको 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 8 से लेकर 9 प्रतिशत सालाना तक की ब्याज दर की पेशकश की जा रही है. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 9.50 प्रतिशत सालाना तक है. हालांकि इन 12 बैंकों में से ज्यादातर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Banks) हैं.

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 3.75 प्रतिशत से लेकर 8.25 प्रतिशत सालाना तक है. सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 8.75 प्रतिशत सालाना तक है. प्लैटिना फिक्स्ड डिपॉजिट के मामले में मैक्सिमम ब्याज दर 8.45 प्रतिशत सालाना है, सीनियर सिटीजन के लिए अतिरिक्त ब्याज दर नहीं है. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी रेट्स...

upto-9-percent-interest-rate-on-fixed-deposits-in-these-banks-highest-interest-on-fd

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 8.51 प्रतिशत सालाना तक है. सीनियर सिटीजन के लिए दर 8.76 प्रतिशत सालाना तक है.

upto-9-percent-interest-rate-on-fixed-deposits-in-these-banks-highest-interest-on-fd

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 8.15 प्रतिशत सालाना तक है. सीनियर सिटीजन के लिए दर 8.85 प्रतिशत सालाना तक है.

upto-9-percent-interest-rate-on-fixed-deposits-in-these-banks-highest-interest-on-fd

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 8.20 प्रतिशत सालाना तक है. सीनियर सिटीजन के लिए दर 8.70 प्रतिशत सालाना तक है.

upto-9-percent-interest-rate-on-fixed-deposits-in-these-banks-highest-interest-on-fd

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 8.10 प्रतिशत सालाना तक है. सीनियर सिटीजन के लिए दर 8.50 प्रतिशत सालाना तक है.

upto-9-percent-interest-rate-on-fixed-deposits-in-these-banks-highest-interest-on-fd

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर 8.65 प्रतिशत सालाना तक है. हालांकि इतनी उच्च दर बिना प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली एफडी पर मिल रही है. प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली एफडी के मामले में ब्याज दर आम लोगों के लिए 8.41 प्रतिशत सालाना तक और सीनियर सिटीजन के लिए 9.01 प्रतिशत सालाना तक है.

upto-9-percent-interest-rate-on-fixed-deposits-in-these-banks-highest-interest-on-fd

बिना प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली एफडी पर ब्याज दर

upto-9-percent-interest-rate-on-fixed-deposits-in-these-banks-highest-interest-on-fd

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक

यहां 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर आम लोगों के लिए 8.10 प्रतिशत सालाना तक और सीनियर सिटीजन के लिए दर 8.60 प्रतिशत सालाना तक है.

upto-9-percent-interest-rate-on-fixed-deposits-in-these-banks-highest-interest-on-fd

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में 1 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर आम लोगों के​ लिए 8.50 प्रतिशत सालाना तक और सीनियर सिटीजन के लिए 9 प्रतिशत सालाना तक है.

upto-9-percent-interest-rate-on-fixed-deposits-in-these-banks-highest-interest-on-fd

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

यहां 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर आम लोगों के​ लिए 8.25 प्रतिशत सालाना तक और सीनियर सिटीजन के लिए 9 प्रतिशत सालाना तक है.

upto-9-percent-interest-rate-on-fixed-deposits-in-these-banks-highest-interest-on-fd

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाले डिपॉजिट पर ब्याज दर आम लोगों के​ लिए 8 प्रतिशत सालाना तक और सीनियर सिटीजन के लिए 8.50 प्रतिशत सालाना तक है. वहीं बिना प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली एफडी के मामले में ब्याज दर आम लोगों के लिए 8.15 प्रतिशत सालाना तक और सीनियर सिटीजन के लिए 8.65 प्रतिशत सालाना तक है. प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली एफडी पर ब्याज दर...

upto-9-percent-interest-rate-on-fixed-deposits-in-these-banks-highest-interest-on-fd

बिना प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली एफडी की ब्याज दर

upto-9-percent-interest-rate-on-fixed-deposits-in-these-banks-highest-interest-on-fd

बंधन बैंक

यहां 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में ब्याज दर आम लोगों के​ लिए 8 प्रतिशत सालाना तक और सीनियर सिटीजन के लिए 8.50 प्रतिशत सालाना तक है.

upto-9-percent-interest-rate-on-fixed-deposits-in-these-banks-highest-interest-on-fd

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

यहां 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में ब्याज दर आम लोगों के​ लिए 9 प्रतिशत सालाना तक और सीनियर सिटीजन के लिए 9.50 प्रतिशत सालाना तक है.

upto-9-percent-interest-rate-on-fixed-deposits-in-these-banks-highest-interest-on-fd
यह भी पढ़ें
कौन से UPI पेमेंट आएंगे 1.1% की इंटरचेंज फीस के दायरे में? क्या वाकई ग्राहकों की जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ?