Viral: बीच पर परफेक्ट फोटो पाने में बहू की मदद कर रहे थे सास-ससुर, दिल जीत रहा वीडियो
अब तक इसे 122550 लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं 261 कॉमेंट्स आ चुके हैं.
इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. एक बीच पर लिया गया यह वीडियो कुछ ऐसा है कि इसे देखकर शादी की तमन्ना रखने वाली हर लड़की यही दुआ कर रही है कि उसे ऐसे ही ससुराल वाले (In-Laws) मिलें. अब आप सोच रहे होंगे कि वीडियो में ऐसा क्या खास है. दरअसल वीडियो में एक शादीशुदा जोड़ा फोटो खिंचवा रहा है. फोटो खींचने वाला कोई और नहीं बल्कि लड़की के ससुर हैं. फोटो स्मार्टफोन से लिया जा रहा है.
अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या नया है? ऐसा तो अक्सर देखा गया है. वीडियो में दिलचस्प बात यह है कि जहां एक ओर ससुर जी फोटो ले रहे हैं तो दूसरी ओर सास, बहू की अच्छा शॉट या यूं कहें कि परफेक्ट शॉट पाने में मदद कर रही हैं.
एक्टर भूषण प्रधान ने किया शेयर
इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक्टर भूषण प्रधान (Bhushan Pradhan) ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवा कपल एक समुद्र तट पर एक चट्टान जैसे स्ट्रक्चर पर पोज देने की कोशिश कर रहे हैं. सास, बहू का दुपट्टा पकड़कर एक अच्छा शॉट पा सकने में मदद कर रही हैं. वहीं ससुर भी कुछ इंस्ट्रक्ट करते हुए युवा कपल की फोटो ले रहे हैं.
यह वीडियो कहां का और किस समुद्र तट का है, यह सामने नहीं आ पाया है. लेकिन यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों के दिल जीत रहा है. भूषण प्रधान ने यह वीडियो 11 मार्च को शेयर की थी. अब तक इसे 122550 लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं 260 से ज्यादा कॉमेंट्स आ चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो को अब तक 10 लाख व्यूज मिल चुके हैं. हर कोई इस बॉन्डिंग, व्यवहार और सपोर्ट की तारीफ कर रहा है.
Edited by Ritika Singh