देसी तरीके से बिना फ्रिज तैयार कर दी आइसक्रीम, आनंद महिंद्रा भी हुए फैन
आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है, वह वास्तव में हेतल्स आर्ट (Hetal's Art) नामक पेज का है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है. इस वीडियो में एक महिला देसी तरीके से, बिना फ्रिज (Refrigerator) का इस्तेमाल किए आइसक्रीम तैयार करती हुई नजर आ रही है. आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, 'जहां चाह, वहां राह. हैंड मेड और फैन मेड आइसक्रीम. ओनली इन इंडिया...'
आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है, वह वास्तव में हेतल्स आर्ट (Hetal's Art) नामक पेज का है. इस पेज पर विभिन्न तरह के आसान 'डू इट योरसेल्फ' (DIY) आर्ट व क्राफ्ट वीडियोज पोस्ट होते हैं. आइसक्रीम वीडियो भी इन्हीं में से एक है. जिस आइसक्रीम वीडियो की बात की जा रही है, उसमें एक महिला, पंखे, बर्फ, नमक की मदद से घर पर ही दूध से आइसक्रीम तैयार करती दिखाई दे रही है.
12 लाख से ज्यादा व्यूज
आनंद महिंद्रा के ट्विटर हैंडल से इस आइसक्रीम वीडियो की ढाई मिनट की क्लिप 29 मार्च 2023 को शाम 4.30 बजे पोस्ट हुई थी. अब तक इस क्लिप को 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आनंद महिंद्रा की ट्विटर पोस्ट पर 54 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और 6000 से ज्यादा रिट्वीट हो चुके हैं. लोग देसी स्टाइल से बनी आइसक्रीम के वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. यहां तक कि इसे आइसक्रीम तैयार करने के लिए अद्भुत जुगाड़ बताया जा रहा है. वहीं हेतल्स आर्ट यूट्यूब चैनल पर लगभग साढ़े चार मिनट की फुल आइसक्रीम वीडियो को 19 मार्च 2023 को और फेसबुक पेज पर 17 मार्च 2023 को पोस्ट किया गया था. हेतल्स आर्ट यूट्यूब चैनल के 71 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
Edited by Ritika Singh