विराट-अनुष्का को लगा बड़ा झटका, उनके इंवेस्टमेंट वाली कंपनी गो डिजिट इंश्योरेंस के IPO पर रोक
गो डिजिट ने पिछले महीने की 17 तारीख को अपने आईपीओ की दरख्वास्त के साथ बोर्ड के पास सारे जरूरी दस्तावेज जमा किए थे
क्रिकेट और बॉलीवुड की दुनिया के सेलिब्रिटी कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने गो डिजिट इंश्योरेंस (Go
) कंपनी में निवेश किया है. जल्द ही इस कंपनी का IPO आने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानी सेबी (SEBI) ने उन उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. सेबी ने गो डिजिट इंश्योरेंस के IPO की अर्जी की प्रोसेसिंग पर रोक लगा दी है और इसी के साथ विराट और अनुष्का को लगा एक बड़ा झटका लगा है.सेबी एक कैपिटल मार्केट रेगुलेटर है. गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड कनाडा के फेयरफैक्स ग्रुप के समर्थन वाली कंपनी है. यह कंपनी पिछले कुछ समय से अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही थी. गो डिजिट ने पिछले महीने की 17 तारीख को अपने आईपीओ की दरख्वास्त के साथ बोर्ड के पास सारे जरूरी दस्तावेज जमा किए थे, लेकिन बोर्ड ने कंपनी की एप्लीकेशन खारिज कर दी.
हालांकि ने इस बारे में अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है और अर्जी को खारिज करने का कारण भी नहीं बताया है. सेबी की वेबसाइट पर गो डिजिट के संबंध में जो सूचना दी गई है, उसमें इतना ही बताया गया है कि फिलहाल सेबी ने कंपनी की अर्जी को निलंबित कर दिया है.
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने अपने आईपीओ के संबंध में जो दस्तावेज बोर्ड के पास जमा किए हैं, उन दस्तावेजों के मुताबिक कंपनी अपने आईपीओ के तहत 1,250 करोड़ रु. के ताजा इक्विटी शेयर जारी करेगी और प्रवर्तक एवं मौजूदा शेयरधारक 10.94 करोड़ इक्विटी के शेयर बिक्री के लिए रखेंगे. साथ ही आईपीओ के तहत जारी नए इक्विटी शेयर के जरिये गो डिजिट को जो धनराशि प्राप्त होगी, उसका उपयोग कंपनी अपने आर्थिक आधार को मजबूत करने, कैपिटल बेस बनाने और कंपनी के अन्य आर्थिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी.
कंपनी में लगे हैं विराट और अनुष्का के ढ़ाई करोड़
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दो साल पहले 2020 में इस न्यू एज डिजिटिल इंश्योरेंस स्टार्टअप गो डिजिट में ढ़ाई करोड़ रुपए इंवेस्ट किए थे. उसी साल कंपनी ने कुल 84 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी, जिसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की भी हिस्सेदारी थी.
गो डिजिट कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, ऑटो इंश्योरेंस, मरीन इंश्योरेंस, एसेट इंश्योरेंस समेत सभी प्रकार के इंश्योरेंस प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है.
Edited by Manisha Pandey