वेलकम ऑन OTT शाहरुख! किंग खान लेकर आ रहे हैं खुद का ऐप SRK+
शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्टर साझा किया, जिस पर लिखा है - 'SRK+ Coming Soon' उन्होंने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, "कुछ कुछ होने वाला है, ओटीटी की दुनिया में।"
पिछले साल, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को लेकर चर्चाओं का बाजार उस वक्त गर्म हो गया जब हॉटस्टार के प्रमोशनल वीडियो में उन्हें देखकर फैन्स ने उनके ओटीटी डेब्यू को लेकर कयास लगाने शुरु कर दिए थे। लेकिन, फिर सब ठंडा पड़ गया। परन्तु अब, किंग खान ने आखिरकार इस प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है और एक बार फिर उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्टर साझा किया, जिस पर लिखा है - 'SRK+ Coming Soon'
उन्होंने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, "कुछ कुछ होने वाला है, ओटीटी की दुनिया में।"
इस पोस्ट पर उन्हें बधाई देते हुए उनके दोस्त और बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने लिखा: आज की पार्टी तेरी तरफ से @iamsrk आपके नए OTT ऐप, SRK+ के लिए आपको बधाई।
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा- "सपना पूरा हो गया! @iamsrk के साथ सहयोग करते हुए, आपके नए OTT ऐप SRK+ पर।"
शाहरुख खान के सबसे खास दोस्त करण जौहर ने अपनी प्रशंसा जाहिर करते हुए लिखा, "साल की सबसे बड़ी खबर। यह ओटीटी का चेहरा बदलने जा रहा है। बेहद उत्साहित हूँ।"
आपको बता दें कि शाहरुख खान फिलहाल बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं। जिसका टीज़र हाल में जारी किया गया था। इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नज़र आएंगे।
शाहरुख खान बतौर प्रोड्यूसर पहले ही डिजिटल दुनिया में कदम रख चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक OTT पर एक अभिनेता के रूप में किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं किया है।
Edited by Ranjana Tripathi