1 फरवरी से इन पुराने ओएस पर नहीं चलेगा व्हाट्सऐप, यूजर्स होंगे प्रभावित
1 फरवरी से व्हाट्सऐप एंड्रॉइड और आईओएस के कुछ पुराने ओएस पर काम करना बंद कर देगा। व्हाट्सऐप ने यह कदम यूजर्स के डेटा की सुरक्षा के मद्देनज़र उठाया है।
व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह बड़ी ख़बर है। व्हाट्सएप ने ऐप जरूरी बदलावों के साथ सुविधा को बेहतर बनाने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाने का मन बनाया है। कंपनी के अनुसार व्हाट्सऐप 1 फरवरी 2020 से कुछ ओएस यानी ऑपरेटिंग सिस्टम्स में काम करना बंद कर देगा।
पुराने ओएस पर सेवा होगी बंद प्रभावी
व्हाट्सऐप की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार आगमी 1 फरवरी से एंड्रॉइड के वर्जन 4.0.3 यानी आइसक्रीम सैंडविच के पहले वाले सभी वर्जन पर काम करना बंद कर देगा। इसी के साथ व्हाट्सएप ने एप्पल के आईओएस के लिए भी सूचना जारी की है।
इसी के साथ व्हाट्सऐप 1 फरवरी से आईओएस 9 से पहले के सभी ओएस पर काम करना बंद कर देगा। ऐसे में जो मोबाइल यूजर इन सभी ओएस का उपयोग कर रहे हैं उन्हे ख़ासी परेशानी का समाना करना पड़ सकता है।
ऐसे सभी यूजर्स को अपने ओएस को अपडेट करना होगा और यह संभव न हो तो यूजर अपग्रेड ओएस वाली डिवाइस पर भी आगे बढ़ सकते हैं।
कम यूजर होंगे प्रभावित
व्हाट्सऐप के इस कदम से हालांकि बड़ी संख्या में एंड्रॉइड यूजर्स के प्रभावित होने की संभावना नहीं है। एंड्रॉइड के अंकाड़ों की मानें तो करीब 99 प्रतिशत से अधिक यूजर जरूरी अपग्रेडेड ओएस वाले फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं आईओएस के साथ भी कुछ ऐसा ही हाल है।
आईओएस फिलहाल अपने वर्जन आईओएस 12 पर काम कर रहा है, ऐसे में आईओएस 7 और उससे पहले वाले वर्जन वाले फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या भी काफी कम है।
व्हाट्सऐप का यह कदम यूजर्स के डेटा की सुरक्षा को लेकर उठाया गया है। बीते कुछ समय में बड़ी संख्या में साइबर अटैक के मामले सामने आते रहे हैं, ऐसे में व्हाट्सऐप अपनी ऐप में भी समय-समय पर सुरक्षा संबंधी जरूरी बदलाव करता आया है।
आ गया है ड्रार्क मोड
यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर उतारा था। अभी यह फीचर टेस्टिंग मोड पर है, व्हाट्सऐप जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन उतरेगा, इसी के साथ व्हाट्सऐप आईओएस के लिए भी जल्द यह फीचर उतारने वाला है।