Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

YearEnder2022: ये हैं साल 2022 के सबसे अनोखे गैजेट, कीमत नहीं है जेब पर भारी

दुनियाभर के ब्रांड्स द्वारा लॉन्च किए गए कई अनोखे गैजेट्स डिज़ाइन, फ़ीचर और यूटिलिटी के मामले में ग्राहकों को आकर्षित करने में कामयाब रहे. एक झलक साल 2022 के पांच अनोखे गैजेट्स पर...

YearEnder2022: ये हैं साल 2022 के सबसे अनोखे गैजेट, कीमत नहीं है जेब पर भारी

Saturday December 10, 2022 , 4 min Read

पल-पल टेक्नोलॉजी एक नए बदलाव को गले लगा रही है. साल 2022 में मार्केट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस गैजैट्स की भरमार रही. कॉम्पिटिशन के दौर में दुनियाभर के ब्रांड्स ने ग्राहकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इन ब्रांड्स ने ग्राहकों की जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए एक से बढ़कर एक गैजेट्स लॉन्च किए.

ब्रांड्स द्वारा लॉन्च किए गए कई अनोखे गैजेट्स डिज़ाइन, फ़ीचर और यूटिलिटी के मामले में ग्राहकों को आकर्षित करने में कामयाब भी रहे. फिर चाहें बात यूके-बेस्ड स्टार्टअप Nothing के लिपस्टिक जैसे दिखने वाले वायरलेस ईयरबड्स की हो या फिर मशहूर ब्रांड सोनी (SONY) के मोशन ट्रैकिंग से लैस बैंड्स की, इन सभी अनोखे गैजेट्स ने यूजर्स के मेटावर्स एक्सपीरियंस को एक नेक्स्ट लेवल पर पहुंचाया.

एक झलक साल 2022 के पांच अनोखे गैजेट्स पर...

Sony LinkBuds वायरलेस ईयरफोन

Sony LinkBuds वायरलेस ईयरफोन

Sony LinkBuds वायरलेस ईयरफोन

Sony LinkBuds अनोखे डोनट के आकार के वायरलेस ईयरबड हैं. हॉलो सेंटर (Hollow center) पर इसमें एक रिंग डिज़ाइन दिया गया है, इससे फायदा ये है कि जब यूजर इस ईयरबड को पहनता है तब भी उसके ईयर कैनाल अनब्लॉक रहते हैं. दूसरे ईयरबड्स के बजाय इन ईयरबड्स में वाइड एरिया टैप फीचर है, जिससे कि यूजर कानों के सामने की ओर टैप कर सकता है. इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आपको थोड़ी जेब ढीली करनी पड़ेगी. मार्केट में इस अनोखे प्रोडक्ट की कीमत 19,990 रुपये है.

Sony Mocopi मोशन ट्रैकर्स

Sony Mocopi मोशन ट्रैकर्स

Sony Mocopi मोशन ट्रैकर्स

जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता सोनी ने नवंबर में 'मोकोपी' वियरेबल मोशन ट्रैकर्स 'Mocopi' लॉन्च किया. ये यूजर के फुल बॉडी मोशन को 3D में कैप्चर करता है. इसके लिए बस यूजर के पास होना चाहिए एक स्मार्टफोन, और 6 सेंसर्स जो कि हाथों, पैर, पीठ और सिर पर पहने जाते हैं. ये एक वायरलेस डिवाइस है और मोशन कैप्चर करने के लिए इसमें किसी खास सूट को पहनने की आवश्यकता नहीं है. यह प्रोडक्ट भी 19,990 रुपये में मार्केट में उपलब्ध है.

Nothing Ear (stick) ईयरबड्स

Nothing Ear (stick) ईयरबड्स

Nothing Ear (stick) ईयरबड्स

यूके की कंज्यूमर टेक्नोलॉजी स्टार्टअप Nothing के ये ईयरबड्स एक ट्रांसपैरेंट डिजाइन और एक यूनीक चार्जिंग-कम-स्टोरेज केस के साथ लॉन्च हुए. इन ईयरबड्स का मुख्य आकर्षण रहा उसका डिज़ाइन, ये ईयरबड्स सिलेंड्रिकल शेप के चार्जिंग-कम-स्टोरेज केस में आते हैं. इसे खोलने का तरीका ठीक वैसा है जैसे कि ट्रेडिशनल लिपस्टिक को रोल करके खोला जाता है. डिजाइन के लिहाज़ से, ईयरबड्स और केस दोनों नए और अनोखे दिखते हैं. इसके अलावा इन ईयरबड्स में मिलता है प्रेस कंट्रोल, IP54 डस्ट और वॉटर रेसिसटेंस, और इसका ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. इस प्रोडक्ट को आप 8,499 रुपये में खरीद सकते है.

DailyObjects SURGE 3-in-1 वायरलेस चार्जिंग स्टेशन

DailyObjects SURGE 3-in-1 वायरलेस चार्जिंग स्टेशन

DailyObjects SURGE 3-in-1 वायरलेस चार्जिंग स्टेशन

यह एक चार्जिंग स्टैंड है, जो तीन अलग-अलग डिवाइस - स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को एक साथ चार्ज कर सकता है. यह चार्जिंग स्टेशन सभी Qi-सपोर्टेड फ़ोन के लिए 18W, Qi-सपोर्टेड ईयरबड्स के लिए 5W और स्मार्च वॉच के लिए 2W तक का आउटपुट देता है. इसमें मिनिमलिस्टिक डिजाइन के साथ मैटेलिक बॉडी है. 4,999 रुपये में यह अनोखा वायरलेस चार्जिंग स्टेशन आपका हो सकता है.

Belkin BoostCharge पावर बैंक

Belkin BoostCharge पावर बैंक

Belkin BoostCharge पावर बैंक

यह एक पावर बैंक है जो पोर्टेबल बैटरी पैक के रूप में भी काम करता है. खास तौर पर Magsafe कम्पैटिबल iPhone के लिए. ये MagSafe iPhone (iPhone 12 और उससे ऊपर के मॉडल्स) के पीछे मैगनेटिक रूप से अटैच होता है. 2,500mAh बिल्ट-इन बैटरी के साथ, इस पावर बैंक में चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट है. चार्जर लेवल दिखाने के लिए LED इंडिकेटर के बगल में एक पावर बटन है. ये एक ट्रेडिशनल Qi चार्जर के रूप में भी काम करता है यानी कि यह एयरपॉड्स, सैमसंग गैलेक्सी बड्स और हर उस डिवाइस को चार्ज करने के काम आता है जो कि वायरलेस चार्जिंग के लिए Qi Standards को सपोर्ट करता है. मार्केट में इसकी कीमत 4,499 रुपये है.