मानसून में छुट्टी का लुत्फ लेने के लिए देश-दुनिया के इन शहरों को चुन सकते हैं आप
ट्रेवल सर्च इंजन Kayak ने सबसे ज्यादा खोजी गई जगहों के अलावा उन प्रचलित गंतव्यों का खुलासा भी किया, जो पिछले साल की तुलना में सबसे ज्यादा खोजे गये.
हाइलाइट्स
- Kayak ने 2023 के लिये मानसून में यात्रा के रुझान बताये!
- गोवा, दिल्ली और श्रीनगर इस मानसून सीजन में छुट्टियाँ मनाने वाले भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा खोजे गये घरेलू गंतव्य
- कीमतों में 11% बढ़ने के बावजूद पिछले साल की तुलना में इंटरनेशनल फ्लाइट सर्चेस में 24% की बढ़त
- घरेलू कार रेंटल सर्चेस में 103% की बढ़त के साथ भारतीय यात्री खुद ही एडवेंचर पर जाना चाहते हैं
मानसून गर्मियों की तपिश से राहत देता है और इसका स्वागत शानदार तरीके से होना चाहिये. और कायक पर उड़ानों और होटल की खोज इसका सबूत है कि भारतीय यात्री इस सीजन में घूमने-फिरने की अपनी इच्छा पूरी करना चाहते हैं.
दुनिया के अग्रणी ट्रेवल सर्च इंजन में से एक KAYAK.co.in की नई सर्च इनसाइट्स के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस मानसून में यात्रा (22.06.2023 से 31.08.2023 के बीच यात्रा) के लिये ज्यादा भारतीय खोज कर रहे हैं. यह बात उस डाटा से साबित होती है, जो दिखाता है कि मानसून सीजन के लिये घरेलू उड़ानों की खोज लगभग 32% बढ़ी है और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की खोज लगभग 24% बढ़ी है. घरेलू उड़ानों की कीमतों में 8% और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की कीमत में 11% की औसत बढ़त के बावजूद यात्रा में ज्यादा रुचि दिख रही है.
घरेलू आधार पर औसत रिटर्न इकोनॉमी फ्लाइट 10701 रुपये की है, जबकि औसत रिटर्न इकोनॉमी इंटरनेशनल फ्लाइट की कीमत 80877 रुपये है.
उड़ानों के लिये सबसे ज्यादा खोजे गये घरेलू गंतव्यों में गोवा (9%), नई दिल्ली (43%) और श्रीनगर (64%) शीर्ष तीन पर रहे. विदेश में छुट्टियाँ मनाना चाह रहे लोगों के बीच बाली (35%), लंदन (11%) और टोरंटो (27%) सबसे ज्यादा खोजे गये गंतव्यों के रूप में उभरे.
कायक ने सबसे ज्यादा खोजी गई जगहों के अलावा उन प्रचलित गंतव्यों का खुलासा भी किया, जो पिछले साल की तुलना में सबसे ज्यादा खोजे गये. सबसे प्रचलित घरेलू गंतव्यों में श्रीनगर (₹13,567), बेंगलुरु (₹8,995) और चेन्नई (₹7,9127) शामिल है, जबकि ऐसे अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य हैं फुकेट (₹26,578), बाली (₹37,293) और लॉस एंजेलीस (₹117,289).
होटल के औसत दाम घरेलू के लिये लगभग 10% और अंतर्राष्ट्रीय के लिये करीब 12% बढ़े हैं. फिर भी, भारतीय गंतव्यों के लिये होटल सर्चेस में लगभग 4% और अंतर्राष्ट्रीय के लिये करीब 86% की बढ़त हुई है, क्योंकि हॉलीडे मनाने वाले लोग मानसून का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की योजना में हैं.
कायक के इंडिया कंट्री मैनेजर तरुण ताहिलियानी ने कहा, "मानसून का सीजन भारतीय यात्रियों के बीच एडवेंचर का उत्साह जगा रहा है और इसके सबूत भी हैं. कीमतें बढ़ने के बावजूद, भारतीय यात्री लोकप्रिय घरेलू गंतव्यों, जैसे गोवा और दिल्ली तथा इंटरनेशनल हॉटस्पॉट्स, जैसे कि लंदन और बाली की यात्रा करने की योजना में हैं, ताकि मानसून के आनंद से सराबोर हो सकें. कायक के ट्रेवल सर्च और पैसा बचाने वाले टूल्स के साथ यात्री एक किफायती यात्रा की यादें संजो सकते हैं."
यह देखना दिलचस्प है कि छुट्टियाँ मनाने के इच्छुक ज्यादा से ज्यादा भारतीय कारों को हायर कर खुद ही घूमना चाह रहे हैं. घरेलू गंतव्यों के लिये रेंटल कारों की खोज में 2022 के बाद से औसतन दाम 39% बढ़ने के बावजूद 103% बढ़त हुई है. इस साल अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिये किराये पर कार लेना ज्यादा सस्ता हो गया है, क्योंकि 2022 के बाद से दामों में औसतन 10% कमी आई है, जबकि इसके लिये खोज लगभग 54% बढ़ी है.
मानसून सीजन में यात्रा के लिये कायक के सुझाव
● ट्रेवल सर्च इंजन का इस्तेमाल करें: कायक के पास ऐसे टूल्स और फिल्टर्स हैं, जो अच्छी डील्स में आपकी मदद कर सकते हैं, जैसे कि Explore feature, जो कीमत के साथ गंतव्य दिखाता है. अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले अपने गंतव्य में नये यात्रा प्रतिबंधों की जाँच करें. कायक का travel restrictions map कोविड-19 प्रतिबंधों पर रियल-टाइम में जानकारियाँ देता है और अलग-अलग देशों में प्रवेश के लिये जरूरी बातें बताता है.
● प्राइस अलर्ट सेट करें: कायक के सबसे लोकप्रिय फीचर्स में से एक प्राइज अलर्ट्स यात्रियों को फ्लाइट या होटल के दाम बदलने पर अलर्ट करते हुए उनका पैसा बचाने में मदद करता है. अगर आपकी सोच वाली फ्लाइट के दाम कम हो रहे हैं, तो कायक आपको सचेत कर देगा, ताकि नये दाम में काम हो सके और इस तरह आपका वक्त और पैसा, दोनों तुरंत बच जाते हैं.
● अपनी यात्रा का प्रबंधन करें और उसके बारे में पूरी जानकारी रखें: कायक ने अपने ऐप और वेबसाइट पर trips फीचर बनाया है, जिसके द्वारा यूजर्स किसी भी जगह की कितनी भी लंबी यात्रा के लिये अपने मार्गों की योजना बना सकते हैं और उनका प्रबंधन कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म से यूजर्स को कैंसीलेशंस की रियल-टाइम में जानकारी मिलती है, आकस्मिक बदलावों की सूचना मिलती है, विलंब या गेट में बदलावों की सूचना मिलती है और वे एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सही कन्वेयर बेल्ट पर अपना लगेज भी पा सकते हैं.