दो महीने के भीतर ही ज़ौमेटो ने बंद किया अपना ये कारोबार, अब क्या करेंगी स्विगी और दूसरी कंपनियां?
भारत का फूडटेक यूनिकॉर्न Zomato अपने किराने का कारोबार, Zomato Market को 80 शहरों में लॉन्च करने के दो महीने भीतर ही बंद कर रहा है।
Zomato ने हाल ही में फैसला किया है कि किराना कारोबार स्केलेबल नहीं है। मार्च के अंत में भारत के लॉकडाउन के शुरू होने के बाद से फूड ऑर्डर्स में 70% की गिरावट के बाद किराना मार्केट Zomato और उसके प्रतिद्वंद्वी Swiggy दोनों के लिए रेवेन्यू जुटाने का वैकल्पिक तरीका था।
जहां ज़ोमैटो ने इसे बंद करने की बात कही, वहीं कंपनी ने कहा कि वह अपने कोर बिजनेस फूड जिलीवरी पर फोकस करने जा रही है।
केवल आवश्यक बिक्री करने वाली कंपनियों को लॉकडाउन के दौरान खुले रहने की अनुमति दी गई थी।
आपको बता दें कि रियल एस्टेट प्लेटफ़ॉर्म NoBroker, सोशल कॉमर्स फर्म Meesho, और fintech स्टार्टअप Perpule ऐसी ही कुछ कंपनियां हैं जो लॉकडाउन लागू होने के बाद किराने की ओर बढ़ी थीं।
Edited by रविकांत पारीक